Advertisment

धर्म : राम भरत मिलाप देखने शाहजहांपुर में उमड़ा जनसैलाब, भावुक दृश्य देख छलके आंसू, बरसे फूल

शाहजहांपुर में चौक क्षेत्र शनिवार सुबह अयोध्या बन गया। यहां भरत मिलाप लीला मंचन देखने के लिए श्रद्धा भक्ति का जनसमुद्र उमड पडा। जैसे ही राम- भरत समेत चारों भाई एक दूसरे के गले मिले, दृश्य भावक हो गया। लोगों की आंखे भर आई और श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में पुष्पवर्षा के बीच राम -भरत- लक्ष्मण-शत्रह्रन के मिलन का दृश्य

शाहजहांपुर में पुष्पवर्षा के बीच राम -भरत- लक्ष्मण-शत्रह्रन के मिलन का दृश्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः श्रीराम राज्याभिषेक यात्रा के चौक पहुंचने पर दृश्य अयोध्या सरीखा हो गया। शनिवार सुबह यहां भरत मिलाप लीला का भावपूर्ण मंचन देखने के लिए श्रद्धा भक्ति का जनसमुद्र उमड पडा। जैसे ही राम- भरत समेत चारों भाई एक दूसरे के गले मिले, दृश्य भावुक हो गया। लोगों की आंखे भर आई और श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर खुशी जताई। वित्तमंत्री सुरेश  कुमार खन्ना ने प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक किया। 

  खिरनीबाग रामलीला से शुक्रवार शाम राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण, आदि शक्ति माता भगवती समेत देव स्वरूपों की आकर्षक झांकियों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा आधी रात बाद चौक पहुंची। जहां लाला काशीनाथ के यहां पारंपरिक पूजन किया गया। यहां देवस्वरूपों के अल्पविश्राम व पूजन के बाद श्रीराम जानकी मंदिर के सामने राम भरत मिलाप हुआ। जैसे ही प्रभु श्रीराम के स्वरूप में सजे कलाकार भव्य रूप से सजे मंच की ओर बढे, दूसरी ओर भरत के स्वरूप में सजे कलाकार दौडकर आए और मंच पर मंदिर के ठीक सामने गले मिल भावुक हो गए। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर खुशी जताई। इस दौरान जयश्रीराम व भरत लाल के जयघोष गुंजायमान हो उठे। भरत मिलाप के बाद श्रीराम जानकी मंदिर में राम, सीता लक्ष्मण, भरत, शत्रुह्रन समेत सभी देव स्वरूपों का पूजन कर आरती उतारी गई। 

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने प्रभु श्रीराम का राजतिलक कर दिया भ्रातत्व भाव व त्याग का संदेश, आरती 

शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप के दौरान पूजन देव स्वरूपों में सजे कलाकारों का अभिनंदन करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना
शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप के दौरान पूजन देव स्वरूपों में सजे कलाकारों का अभिनंदन करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना Photograph: (सौरभ शुक्ला)
Advertisment

शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप के बाद झांकियों के साथ वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना
शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप के बाद झांकियों के साथ वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना Photograph: (महाराज सिंह)

श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम समेत राम दरबार की आरती उतारते पुजारी
श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्रीराम समेत राम दरबार की आरती उतारते पुजारी Photograph: (नरेंद्र यादव)

इस दाैरान वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक कर आरती उतारी।  संबोधन में राम, भरत, लक्ष्मण के चरित्र से सीख लेकर प्रेम, भाईचारा व त्याग का संदेश दिया। कहा कि वर्तमान में भाई - भाई के बीच झगडे बढ रहे हैं, भरत ने बडे भाई प्रभु श्रीराम की खडाउं सिंहासन पर रखकर अयोध्या में राज किया। वित्तमंत्री ने रामलीला से सीख लेकर जीवने में आगे बढने की अपेक्षा की। इस दौरान रामलीला समिति अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंघल, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह सेठ, नरेंद्र मिश्रा गुरू, नीरज वाजपेयी, दिवाकर मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह सेठ, मनीष खन्ना, संजीव सक्सेना सचिन बाथम, अनूप गुप्ता, मुकुंद खन्ना, कपिल वर्मा आदि ने आरती उतारी। 

Advertisment

दलेलगंज स्थित राम जानकी मंदिर में पूजन के बाद विसर्जन 

शाहजहांपुर पुष्पवर्षा से सराबोर राम भरत मिलाप की झांकी
शाहजहांपुर पुष्पवर्षा से सराबोर राम भरत मिलाप की झांकी Photograph: (सौरभ शुक्ला)

चौक में भरत मिलाप के बाद शोभायात्रा पूर्वाह्र दलेलगंज स्थित राम जानकी मंदिर पहुंची, जहां झांकियों के पूजन के बाद शोभायात्रा का विसर्जन हुआ। इससे पूर्व शोभायात्रा में शामिल झांकियों का कालीबाड़ी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर खिरनी बाग (राम चरण लाल धर्मशाला), बाबा विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर मोहनगंज, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, निकट निशात टॉकीज, श्री भोलेनाथ मंदिर  में पूजन व स्वागत हुआ। इसी तरह अंजनेश्वर हनुमान मंदिर निकट, बनखंडीनाथ मंदिर, शेरों वाला मंदिर, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर,  काली मां मंदिर कोतवाली के पीछे, गुदड़ी बाजार, मोहल्ला कुंचालाला, संगत हनुमान जी कूंचालाला, शिव मंदिर खजांचीबाग मंदिरगंज, मंदिर शीतलता देवी घूरन तलैया, मंदिर सफेद हनुमान जी चौक, उदासीन बड़ी संगत तथा श्री नरसिंह भगवान मंदिर गांधीगंज में आरती के साथ पूजन किया गया। 

राम भरत मिलाप व शोभायात्रा में यह लोग रहे मौजूद 

शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप के दौरान मौजूद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अजय प्रताप सिंह यादव, नरेंद्र गुरु, नीरज वाजपेयी, वैभव खन्ना, कपिल वर्मा आदि
शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप के दौरान मौजूद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, अजय प्रताप सिंह यादव, नरेंद्र गुरु, नीरज वाजपेयी, वैभव खन्ना, कपिल वर्मा आदि Photograph: (नरेंद्र यादव)
Advertisment

चौक में भरत मिलाप के दौरान दिवाकर मिश्रा, मितेश मोहन टंडन, दिनेश चंद्र दीक्षित, मुनीष मिश्रा, अनूप चतुर्वेदी, पवन  रस्तोगी, अक्षय कदम, अजय गुप्ता, विकास शर्मा, रजत सिंह, गौतम राठौड़, हरिराम रस्तोगी, रिंकू लाल कश्यप, जितेंद्र वर्मा, सुभाष सचदेवा, राजेन्द्र बहल, भानु प्रताप, रजनी भानु सिंह,पंकज टंडन, सुनील सैनी, डा सत्य प्रकाश मिश्रा, आनंद मिश्रा, विकास गुप्ता, अतुल अग्निहोत्री, संजय अग्रवाल, दिलीप कुमार गुप्ता, अनूप कुमार सिंह "पिंटू", संजीव राठौर, राजेश कुमार, गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुशील गुप्ता, आनंद मिश्रा, राजनाथ मिश्रा, रमेश यादव, विनोद कुमार, आशीष शुक्ला, नीतू गुप्ता, प्रदीप सिंह, रोहित पांडे, दिव्यांग सिंघल, शेखर रस्तोगी, अमित सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, आकाश, मुकेश राठौर,अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप लीला मंचन को देखने के लिए उमडे श्रद्धालु
शाहजहांपुर में राम भरत मिलाप लीला मंचन को देखने के लिए उमडे श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढें 

रामलीलाः ठसक से निकली राम की राजगददी, स्वागत को उमड़े श्रद्धालु, रातभर जागा शहर

रामलीला : गणेश शोभायात्रा के स साथ 20 सितंबर से शुरू होगी खिरनी बाग रामलीला, वित्तमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बेठक में लिया गया निर्णय

155 साल में पहली बार जिला कारागार में रामलीला का मंचन, तनाव, अवसाद भूल भक्तिभाव में डूबे कैदी

रामलीला में भी सास -बहू का झगडा, सुलोचना से नाराज मंदोदरी ने मंच छोड़ा

Advertisment
Advertisment