Advertisment

रोजा शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, वित्त मंत्री ने की पूजा-अर्चना, किसानों के हित में कही बडी बात

रोजा चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र का वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान वित्तमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई, कहा कि कृषक हितों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

author-image
maharaj singh
रोजा शुगर मिल वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और ददरौल विधायक ने किया स्वारंभ

रोजा शुगर मिल में चैनल में गन्ना डालकर गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ करते वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना और ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह फोटोग्राफ : (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। निर्वाचन क्षेत्र ददरौल के अंतर्गत स्थित रोजा अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड यूनिट में शुक्रवार को गन्ना पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर मिल परिसर में पेराई सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों, मिल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

किसान अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हडडी, बोले वित्तमंत्री 

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। गन्ना मूल्य भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, और सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान को उसकी मेहनत का पूरा मूल्य समय पर मिले। मंत्री ने बताया कि चीनी मिलों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता दोनों में सुधार हो सके।

विधायक बोले, समय पर भुगतान ही सरकार की प्राथमिकता

ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि यह पेराई सत्र न केवल मिल के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है। मिल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए कि किसानों के गन्ने का तौल और भुगतान समय पर किया जाए ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

महाप्रबंधक ने किसानों को सुविधाओं के लिए कहा

कार्यक्रम में मिल के महाप्रबंधक पंकज गोयनका ने बताया कि इस वर्ष मिल में बेहतर उत्पादन के लक्ष्य के साथ पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए डिजिटल तौल व्यवस्था और त्वरित भुगतान प्रणाली लागू की गई है।

Advertisment

अधिकारी और किसान भारी संख्या में मौजूद रहे

कार्यक्रम के अंत में वित्त मंत्री व विधायक ने मिल परिसर का निरीक्षण किया और श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, ब्लाक प्रमुख राजाराम, श्रीदत्त शुक्ला, मुनेश्वर, महेश पाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, निदेशक सुरेश पाल सिंह, रोजा सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष त्रिवेद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, सतवीर यादव, पूर्व प्रमुख केपी सिंह, शरद कुमार सिंह बबलू, गन्ना महाप्रबंधक अवधेश चंद्र गुप्ता, तकनीकी प्रमुख दिनेश सिंह, उत्पादक प्रमुख प्रदीप कुमार तोमर, वित्त प्रमुख मोइन खां, गन्ना प्रबंधक महावीर सिंह मान, आदि  अधिकारी, व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 

भगवान झूलेलाल जी के अपमानजनक बयान पर सिंधी समाज में रोष, शाहजहांपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जताया विरोध

शाहजहांपुर में नाहिल झील फिर पायेगी अपना पुराना रूप, डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास और गौ अभ्यारण की बनेगी नई पहचान

Advertisment

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 10 नवंबर को आएंगे, जनसुनवाई में लोग रख सकेंगे अपनी समस्याएं

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

Advertisment
Advertisment