Advertisment

शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही का तबादला

शाहजहांपुर के पुवायां में वकीलों से उठक-बैठक कराकर सुर्खियों में आए ट्रेनी IAS एसडीएम रिंकू सिंह राही का 24 घंटे के भीतर तबादला कर दिया गया। उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ में तैनात किया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
Screenshot_20250729_171457_Facebook
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता : पुवायां तहसील परिसर में गंदगी को लेकर अधिवक्ताओं के सामने उठक बैठक लगाने वाले ट्रेनी आइएएस रिंकू सिंह राही का तबादला हो गया है। उन्हें राजस्व परिषद भेजा गया है। देर शाम आदेश आने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है। 

 2022 बैच के आइएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही यहां ट्रेनिग पर भेजे गए थे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें पुवायां एसडीएम का चार्ज सौंप दिया। पहले ही दिन तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को दीवार पर लघु शंका करता देख उठक बैठक लगवा ली। भविष्य में गलती न करने की हिदायत दी। संबंधित व्यक्ति अधिवक्ता का मुंशी था। इससे अधिवक्ता नाराज हो गए। उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसडीएम रिंकू सिंह से बातचीत के दौरान अधिवक्ताओं ने सवाल किया तहसील परिसर में गंदगी के लिए क्या वह यानी रिंकू सिंह उठक बैठक लगा सकते है। ट्रेनी आइएएस रिंकू सिंह ने बडा दिल दिखाते हुए उठक बैठक लगा दी, साथ ही हिदायत दी कि भविष्य भी जो कोई भी गलती करेगा, उसे मानकर सुधार का प्रयास करना होगा। इस खबर के सुर्खियों में आते ही जिला मुख्यालय से लेकर शासन तक खलबली मच गई। शासन ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम रिंकू सिंह का राजस्व परिषद के लिए तबादला कर दिया। 

समाज कल्याण अधिकारी रह चुके है आइएएस रिंकू सिंह 

Advertisment

आइएसए बने रिंकू सिंह समाज कल्याण अधिकारी रह चुके है। विभाग में फर्जीवाडा उजागर करने पर  उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था। जिलाधिकारी उनके अनुभव को देख पुवायां एसडीएम का दायित्व सौंपा था। 

यह भी पढें

शाहजहांपुर में उठक-बैठक लगाने वाले कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही, जानिए उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग व संघर्ष की कहानी

Advertisment

पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!

मनरेगा फर्जीवाडाः शवदाह गृह में पसरा था सन्नाटा अभिलेखों में काम करते दिखाए 38 मजदूर , अमृत सरोवर में भी लाखों का फर्जीवाडां

ग्राउंड रिपोर्टः परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिहं की प्रतिमा पर गंदगी व धूल, स्कूल -अस्पताल भी गए भूल, मनरेगा में फर्जीवाडा से लाखों का घोटाला

Advertisment

शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही का तबादला

Advertisment
Advertisment