/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/screenshot_20250729_171457_facebook-2025-07-30-21-31-28.jpg)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता : पुवायां तहसील परिसर में गंदगी को लेकर अधिवक्ताओं के सामने उठक बैठक लगाने वाले ट्रेनी आइएएस रिंकू सिंह राही का तबादला हो गया है। उन्हें राजस्व परिषद भेजा गया है। देर शाम आदेश आने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है।
2022 बैच के आइएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही यहां ट्रेनिग पर भेजे गए थे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें पुवायां एसडीएम का चार्ज सौंप दिया। पहले ही दिन तहसील परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को दीवार पर लघु शंका करता देख उठक बैठक लगवा ली। भविष्य में गलती न करने की हिदायत दी। संबंधित व्यक्ति अधिवक्ता का मुंशी था। इससे अधिवक्ता नाराज हो गए। उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसडीएम रिंकू सिंह से बातचीत के दौरान अधिवक्ताओं ने सवाल किया तहसील परिसर में गंदगी के लिए क्या वह यानी रिंकू सिंह उठक बैठक लगा सकते है। ट्रेनी आइएएस रिंकू सिंह ने बडा दिल दिखाते हुए उठक बैठक लगा दी, साथ ही हिदायत दी कि भविष्य भी जो कोई भी गलती करेगा, उसे मानकर सुधार का प्रयास करना होगा। इस खबर के सुर्खियों में आते ही जिला मुख्यालय से लेकर शासन तक खलबली मच गई। शासन ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम रिंकू सिंह का राजस्व परिषद के लिए तबादला कर दिया।
समाज कल्याण अधिकारी रह चुके है आइएएस रिंकू सिंह
आइएसए बने रिंकू सिंह समाज कल्याण अधिकारी रह चुके है। विभाग में फर्जीवाडा उजागर करने पर उन पर जानलेवा हमला भी हुआ था। जिलाधिकारी उनके अनुभव को देख पुवायां एसडीएम का दायित्व सौंपा था।
पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!
शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही का तबादला