Advertisment

Shahjahanpur News :सैलून मालिक गोली लगने से गम्भीर रूप जख्मी, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, जिला अस्पताल रेफर

संदिग्ध परिस्थितियों में हेयर सैलून के अंदर सैलून मालिक को गोली लगने से नगर में हड़कंप मच गया। तिलहर कोतवाल राकेश कुमार ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
लिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, जिला अस्पताल रेफर

लिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, जिला अस्पताल रेफर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी अबरार के 28 वर्षीय पुत्र तस्लीम बरखेड़ा जयपाल मार्ग पर बारह पत्थर मोहल्ले में किराए की दुकान लेकर हेयर सैलून चलाता है। गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे उसकी दुकान में कई लोग थे तभी अचानक गोली चल गई जो तस्लीम के पैर में लग गई। गोली लगने की सूचना पर आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया, तभी सैलून के अंदर मौजूद लोग मौके से खिसक लिए। सूचना पर कोतवाल राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जख्मी सैलून मालिक को सीएचसी में भर्ती कराया और दुकान के अंदर जांच पड़ताल की। अस्पताल में भर्ती तस्लीम ने गोली किसने और क्यों मारी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। चर्चा यह भी है की गोली तस्लीम पर किसी दोस्त से धोखे से चली है जो तस्लीम के पैर में लग गई है। उधर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

Don : दहशत फैलाकर राहुल खट्टा जैसा बड़ा बदमाश बनना चाहता है मोंटी चौधरी

शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश

शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश

शाहजहांपुर में अभियंताओं का आक्रोश फूटा, डीएम को सौंपा ज्ञापन- आज़मगढ़ के डीएम पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

Advertisment
Advertisment