/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/submitted-a-memorandum-2025-11-04-22-01-20.jpeg)
डीएपी की किल्लत को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सपाई Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर में डीएपी की किल्लत और किसानों के उत्पीड़न को लेकर समाजवादी युवजन सभा ने प्रदेश उपाध्यक्ष पार्थ सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
खाद की बोरी पहन, नायाब प्रदर्शन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/demonstration-against-dap-shortage-2025-11-04-22-07-49.jpeg)
सपाइयों ने प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया। प्रदेश उपाध्यक्ष पार्थ सिंह ने खाद की बोरी को कपडे के रूप में ऊपर से लपेट लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं संग सर्व प्रथम खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचे। जहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। साथ में छात्रसभा के जिला अध्यक्ष प्रशून कुमार कनौजिया, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आकाश यादव, मानवेंद्र सिंह मोनू, विपिन यादव, अखिलेश यादव, तस्लीम अंसारी, मोहसिन खान, सुभान खान, अनुराग यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कालाबाजारी का आरोप
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/demonstration-against-dap-shortage-2025-11-04-22-09-35.jpeg)
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिलेभर के किसान डीएपी खाद के लिए परेशान हैं, ब्लैक मार्केटिंग के चलते उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही। किसानों की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार उदासीन है, जबकि शाहजहांपुर के ही जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री हैं फिर भी समाधान नहीं हो पा रहा। समाजवादी युवजन सभा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह भी पढें
जिले को 2756 एमटी मिली डीएपी, , 115 समितियों को किया जाएगा आवंटनेीव
शाहजहांपुर के ग्राम नवादा सोनवर्षा में दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us