Advertisment

खाद संकट को लेकर शाहजहांपुर में सपाइयों का का हल्ला बोल, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

डीएपी खाद की किल्लत पर सपा युवजन सभा ने शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा।

author-image
Narendra Yadav
डीएपी की किल्लत को लेकर  नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सपाई

डीएपी की किल्लत को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सपाई Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। शाहजहांपुर में डीएपी की किल्लत और किसानों के उत्पीड़न को लेकर समाजवादी युवजन सभा ने प्रदेश उपाध्यक्ष पार्थ सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

खाद की बोरी पहन, नायाब प्रदर्शन 

शाहजहांपुर में खिरनी बाग चौराहा पर खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन करते सपाई
शाहजहांपुर में खिरनी बाग चौराहा पर खाद की किल्लत को लेकर प्रदर्शन करते सपाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सपाइयों ने प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया। प्रदेश उपाध्यक्ष पार्थ सिंह ने खाद की बोरी को कपडे के रूप में ऊपर से लपेट लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं संग सर्व प्रथम खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचे। जहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। साथ में छात्रसभा के जिला अध्यक्ष प्रशून कुमार कनौजिया, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आकाश यादव, मानवेंद्र सिंह मोनू, विपिन यादव, अखिलेश यादव, तस्लीम अंसारी, मोहसिन खान, सुभान खान, अनुराग यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

कालाबाजारी का आरोप 

खिरनी बाग चोराहा पर खाद संकट को लेकर प्रदर्शन
खिरनी बाग चोराहा पर खाद संकट को लेकर प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन)

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिलेभर के किसान डीएपी खाद के लिए परेशान हैं, ब्लैक मार्केटिंग के चलते उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही। किसानों की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार उदासीन है, जबकि शाहजहांपुर के ही जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री हैं फिर भी समाधान नहीं हो पा रहा। समाजवादी युवजन सभा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढें 

आनर किलिंग : प्रेमी से बात करने पर बेटी की डंडे से पीट पीटकर हत्या, शाहजहांपुर में हुई दिल दहना देने वाली घटना, पिता गिरफ़तार

जिले को 2756 एमटी मिली डीएपी, , 115 समितियों को किया जाएगा आवंटनेीव

Rampur News: जनपद में 13819 मी.टन यूरिया, 3400 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक एवं 6645 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध

शाहजहांपुर के ग्राम नवादा सोनवर्षा में दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Advertisment
Advertisment
Advertisment