/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/nawada-sonvarsha-powerful-people-have-2025-11-04-19-45-59.jpeg)
शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव नवादा सोनवर्षा में अवैध कब्जा से का दृश्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम नवादासोनवर्षा में एक गरीब किसान की भूमि पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी मलिखान सिंह पुत्र बादशाह सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रामकिशोर सिंह पुत्र तिमरन सिंह एवं उनके परिजनों ने उसकी खाली पड़ी पुश्तैनी जमीन पर जबरन दीवार खड़ी कर कब्जे का प्रयास किया है।
प्रार्थी ने बताया कि उक्त भूमि की सीमांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, इसके बावजूद दबंग लोग बार-बार विवाद खड़ा कर रहे हैं। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने दीवार तोड़ दी और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मलिखान सिंह ने 02 अक्टूबर 2025 को गांव चौकी में लिखित शिकायत दी थी, मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
गरीबी का उठा रहे फायदा
पीड़ित का कहना है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है जबकि विपक्षी लोग दबंग व प्रभावशाली हैं, जिसके कारण वह लगातार धमकी और भय के माहौल में जी रहा है। उसने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, यदि समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में प्रभात फेरी से वृंदावन बना कृष्णानगर, मची राधा-कृष्ण नाम की धूम
मौसम : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा शाहजहांपुर का तापमान, अब गिरेगा रात और दिन का पारा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us