/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6163355697455158468-2025-08-28-18-45-05.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशों के तहत जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के आदेश पर गुरुवार को बनतारा वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) ओम प्रकाश मिश्र ने किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6163355697455158467-2025-08-28-19-00-50.jpg)
88 बुजुर्ग रह रहे वृद्धाश्रम में
निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि वर्तमान में आश्रम में कुल 88 बुजुर्ग निवास कर रहे हैं। इनमें 35 महिलाएं और 53 पुरुष शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। राममुखी पत्नी रामप्रसाद ने बताया कि वह कूल्हे के दर्द से परेशान हैं। कन्कई पुत्री मोहनी ने शौचालय की सफाई न होने की शिकायत की जबकि राजकुमारी पुत्री रामबहादुर ने अन्त्योदय कार्ड बनवाने की मांग रखी।
प्रबंधक को दिए गए कड़े निर्देश
सचिव ने बुजुर्गों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वृद्धाश्रम प्रबंधक को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने और किसी भी बुजुर्ग की परेशानी का समय पर निस्तारण करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम प्रबंधक वृहमदेव, लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल समेत आश्रम में रह रहे बुजुर्गजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब
स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को सिखाए जाएंगे यातायात नियम : डीएम
सुप्रीम आदेश के बाद नगर निगम पकड़ेगा लावारिस कुत्ते, 10 सितंबर से शुरू होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की