Advertisment

वृद्धाश्रम बनतारा पहुंचे सचिव, सफाई व स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुजुर्गों ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ओम प्रकाश मिश्र ने बनतारा वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया। बुजुर्गों की कई समस्याओं पर प्रबंधक को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
6163355697455158468

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशों के तहत जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के आदेश पर गुरुवार को बनतारा वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) ओम प्रकाश मिश्र ने किया।

6163355697455158467
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

88 बुजुर्ग रह रहे वृद्धाश्रम में

निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि वर्तमान में आश्रम में कुल 88 बुजुर्ग निवास कर रहे हैं। इनमें 35 महिलाएं और 53 पुरुष शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। राममुखी पत्नी रामप्रसाद ने बताया कि वह कूल्हे के दर्द से परेशान हैं। कन्कई पुत्री मोहनी ने शौचालय की सफाई न होने की शिकायत की जबकि राजकुमारी पुत्री रामबहादुर ने अन्त्योदय कार्ड बनवाने की मांग रखी।

प्रबंधक को दिए गए कड़े निर्देश

सचिव ने बुजुर्गों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वृद्धाश्रम प्रबंधक को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने और किसी भी बुजुर्ग की परेशानी का समय पर निस्तारण करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम प्रबंधक वृहमदेव, लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल समेत आश्रम में रह रहे बुजुर्गजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब

स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को सिखाए जाएंगे यातायात नियम : डीएम

सुप्रीम आदेश के बाद नगर निगम पकड़ेगा लावारिस कुत्ते, 10 सितंबर से शुरू होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

Advertisment

हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की

Advertisment
Advertisment