/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/R7xD3xwYAwX1WbCmljp5.jpg)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे दहेज की भेंट चढ़ी एक और शादी का मामला शाहजहांपुर में सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि उसने अपने पति को एक नर्स के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देखा, जिसके बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाकर घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौक कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी दो साल पहले हरदोई निवासी अतीक अंसारी से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वे लगातार 10 लाख रुपये और एक कार की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता को ससुराल पक्ष से यह भी पता चला कि उसके पति की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उस शादी से एक बेटी भी है। इतना ही नहीं, उन्हें यह भी बताया गया कि पति के एक नर्स के साथ अवैध संबंध हैं।
बीते 5 मार्च को पीड़िता ने अपने पति को क्लिनिक पर एक नर्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। जब वह घर लौटी, तो पति और ससुराल वालों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि उसे जबरन नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिला दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई।
अगले दिन जब पीड़िता को होश आया, तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर वह बिना कार और 10 लाख रुपये के वापस आई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और शाहजहांपुर पहुंचकर आपबीती सुनाई। एसपी के निर्देश पर सदर थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा