/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/GIOOA0DtzMy2HUoiqsHS.jpg)
ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर का सेमिनार स्थल Photograph: (ybn)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन एप्जा का एक कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा गृह में होगा जिसमें राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर सेमिनार में देश व प्रदेश के ख्याति प्राप्त पत्रकार पैनलिस्ट व वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/Yp9EeIBwzATMVg1v1CmJ.jpg)
यह भी पढ़ें
Business: भारत का ग्रोथ मॉडल बन सकता है विकास का Template, IBL सेमिनार में बोले Nageswaran
महानगर में निकलेगी पत्रकार एकता रैली
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले हरदोई बाईपास पर सुबह 10:00 बजे ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र मिश्रा व अतिथियों का स्वागत किया जायेगा। इसके बाद पूरे महानगर में पत्रकार एकता रैली निकाली जाएगी। रैली मिश्रीपुर ,सराय काइयां,पक्का पुल, केरूगंज ,चारखम्बा ,चौक, कोतवाली ,घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार होते हुए टाउन हॉल पहुंचेगी। जहां अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह,अशफाक उल्ला खान की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद रैली कवि तिराहा, दुर्गा होटल, ओवर ब्रिज, खिरनी बाग होते हुए अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा गृह पर संपन्न होगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/0vLlWnKRyEVLpzmJjN0A.jpg)
यह भी पढ़ें
जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर एक जुट हुए कांग्रेसी, लखनऊ में संगोष्ठी का आयोजन
संगोष्ठी में संबोधन करेंगे ख्याति प्राप्त पत्रकार और बुद्धिजीवी
संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में देश और प्रदेश के ख्याति प्राप्त पत्रकार, पैनलिस्ट और बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगे, जो राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त करेंगे और स्थानीय पत्रकारों से अपने अनुभव साझा करेंगे। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र मे उल्लेखनीय प्रतिभा का परिचय देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/djN09XgbZQhNcShfsrlZ.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/Tp2XRy8wzrUh6eqbDMpR.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/PLG2zp9fseRPgoNoJNib.jpg)
यह भी पढ़ें
Events : भाजपा ने किया केंद्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन
एप्जा संगठन के पदाधिकारियों का होगा शपथ ग्रहण
जिला महामंत्री विष्णु दयाल कनौजिया के अनुसार इस दौरान ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहजहांपुर के जनपदीय तथा तहसील और ब्लॉक स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। कार्यक्रम में पूरे जनपद के सैकड़ो पत्रकार प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के वेंडरों की समस्या का त्वरित हो निस्तारण