Advertisment

शाहजहांपुर: बरसों पुरानी परंपरा में बदलाव, लाट साहब की सवारी में नये नम्बरदारों का दखल

हर साल शाहजहांपुर में बड़े लाट साहब सवारी निकलती है, इस आयोजन के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इस बार, एक साथ होली और जुमा का पर्व था, जिससे सवारी के आयोजन में कुछ विशेष सावधानी बरती गई थी। हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है,

author-image
Harsh Yadav
बरसों पुरानी परंपरा में बदलाव

भैरों मंदिर के परिसर में बैठे लाट साहब Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

हर साल शाहजहांपुर में बड़े लाट साहब की सवारी निकलती है, इस आयोजन के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इस बार, एक साथ होली और जुमा का पर्व था, जिससे सवारी के आयोजन में कुछ विशेष सावधानी बरती गई थी। हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि ऐसा दुर्योग पहले भी कई बार हो चुका है, लेकिन हर बार इसे शांति से निपटा लिया जाता रहा है। इस बार सवारी के आयोजन में कुछ बदलाव नजर आए, क्योंकि नई पीढ़ी के नम्बरदारों ने इसका संचालन संभाला।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News: गन्ना खेती के गुर सीखने बिहार से पहुंचा 40 किसानों का दल

लाट साहब को जिस स्थान पर जाना था, वहां न ले जाकर सीधे बाबा चौकसीनाथ फूलमती मंदिर ले जाया गया। नम्बरदारों ने देखा कि लाट साहब की सवारी (भैंसा गाड़ी) तैयार नहीं थी और सिंघासन (लोहे की कुर्सी) बांधी जा रही थी। इस दौरान, जब दूतों ने यह सूचना दी, तो नम्बरदारों में से एक ने लाट साहब को भैरों मंदिर में बिठा दिया। वहां भीड़ लगी थी और लगभग बीस मिनट में उनका सिंघासन तैयार हुआ। इसके बाद, किसी ने बिना लाट साहब के बैठे ही लढ़ी आगे बढ़ा दी, और उन्हें चलती लढ़ी में चढ़ाकर कोतवाली ले जाया गया, जहां सलामी दी गई। इसके बाद, सवारी पुलिस के हवाले कर दी गई और पेट्रोल जैसा माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें :गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंच

Advertisment

किला के पास स्थित छाया कुआं पर हर साल की तरह उपद्रवी घटनाएं देखने को मिलीं। वहां जूता, झाड़ू और अन्य सामान फेंके गए, लेकिन सुरक्षा में लगे लोगों को इस स्थिति को शांतिपूर्वक संभालने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। यही कारण था कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें : Moradabad: ये तेरा ये मेरा के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 गौ तस्कर,वीडियो वायरल

इस बार के आयोजन में नये लोग शामिल थे, जो जुलूस की आंतरिक व्यवस्था संभाल रहे थे। पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा उन कर्मियों को बुलाया जाता था, जो लंबे समय से इस आयोजन को संभालते आ रहे थे, खासकर एसओजी के सिपाही और दरोगा। एक समय रामपाल दरोगा का नाम प्रमुखता से लिया जाता था, जो कई दशकों तक सवारी के संचालन में मुख्य भूमिका निभाते थे। उनका तरीका बहुत ही कुशल और शांतिपूर्ण होता था। 

Advertisment

यह भी पढ़ें :  गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंचन

इस बार, पुलिस ने पश्चिमी क्षेत्रों के जवानों को तैनात किया, जो थोड़े तल्ख होते हैं और उनके अंदर लखनवी तहज़ीब की कमी देखी गई। इस बदलाव के कारण कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो गई और जब केन और जूते उछले, तो पुलिस के डंडे भी मचल गए। हालांकि, यह सब होली का हिस्सा था और परंपरा को बनाए रखते हुए, हुड़दंग के बावजूद आयोजन सकुशल संपन्न हुआ।

अगर सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जाए, तो इस परंपरा को जारी रखना और भी मुश्किल हो सकता है। यह परंपरा सरकारी संरक्षण के तहत हो रही है, और इसे कुत्सित करने की बजाय उसका सम्मान बनाए रखना जरूरी है। आखिरकार, लाट साब का नाम सरकार द्वारा दिया गया है और यह जुलूस सरकारीकरण की ओर बढ़ता जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें :'No helmet, no fuel': ये Shahjahanpur है बाबू, बिना हेल्मेट पेट्रोल पंप पहुंचे तो चालान ....

Advertisment
Advertisment