Advertisment

UP ट्रेड शोः वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने स्वेदशी मेला में लाभार्थियों को बांटे चेक, स्वावलंबन पर दिया जोर

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को यहां ट्रेड शो स्वेदशी मेला में लाभार्थियों को चेक बांटे। इस दौरान उन्होंने स्वावलंबन पर जोर दिया। कहा कि स्वावलंबन से ही देश की प्रगति संभव है। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जीएसटी घटाकर 140 करोड जनता को राहत दी है

author-image
Narendra Yadav
उद्योग विभाग की ओर से आयोजित ट्रेड शो स्वदेशी मेला में लाभार्थी को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता तथा डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह

उद्योग विभाग की ओर से आयोजित ट्रेड शो स्वदेशी मेला में लाभार्थी को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता तथा डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 में शनिवार को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। उन्होंने लाभार्थियों को चेक वितरित करने के साथ ही स्वावलंबन पर जोर दिया। कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वदेशी मेला के माध्यम से निवेशकों व उत्पादों को उत्पादों की बिक्री का बडा अवसर दिया है, इससे ग्राहकों को सस्ता और अच्छा स्वदेशी सामान भी मुहैया हो रहा है। इस दाैरान मंत्री ने लाभार्थियों को चेक भी बांटे। 

मेला में स्टालों का किया निरीक्षण, प्रमाण पत्र भी बांटे

खिरनी बाग जीआइसी खेल मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पूर्वाह़न पहुंचे। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के विविध उत्पादों के साथ ही जरी जरदोजी, माटी कला आदि स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चे बांटे। 

देश की आर्थिक समृद्धि के लिए ट्रेड शो को बताया हितकारी 

यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला को संबोधित करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना
यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला को संबोधित करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन)

वित्तमंत्री  सुरेश खन्ना ने कहा माटी कला बोर्ड के माध्यम से स्वदेशी को बढावा दिया जा रहा है। जरी जरदोजी से शाहजहांपुर की विशेष पहचान है, यही कारण है एक जिला एक उत्पाद योजना में जनपद को स्थान मिला है। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के प्रदर्शन को सराहा, कहा कि स्वदेशी मेला से समूह की महिलाओं को उत्पादों की बिक्री का बडा बाजार व अवसर मिला है। 

Advertisment

सांसद, एमएलसी व डीएम ने भी किय संबोधित 

खिरनी बाग रामलीला मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला को संबोधित करे सांसद अरुण सागर
खिरनी बाग रामलीला मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला को संबोधित करे सांसद अरुण सागर Photograph: (वाईबीएन)

यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला को संबोधित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह
यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला को संबोधित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन)

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का स्वागत करते उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का स्वागत करते उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

इस अवसर पर वित्तमंत्री के आलवा सांसद अरुण सागर, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने लाभार्थियों को चेक भी बांटे। इस दौरान मंत्री समेत अतिथियों ने स्वावलंबियों को सम्मानित भी किया। इससे पूर्व वित्तमंत्री, सांसद, एमएलसी समेत डीसीबी चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इन्हें लाभार्थियों को बांटे चेक 

स्वयं समायता समूह की लाभार्थी महिलाओं को चेक बांटते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना
स्वयं समायता समूह की लाभार्थी महिलाओं को चेक बांटते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

योगेश कुमार को आटा चक्की सोलर के लिए पांच लाख, नारद सिंह को ई रिक्शा के लिए तीन लाख, शुभम गंगवार को टेक्सटाइल्स, साढे चार लाख, ग्रामोद्योग बोर्ड से राजकुमार को 50 हजार तथा रेखा रानी को दो लाख की सहायता राशि प्रदान की गई।  इसके अलावा बलविंदर सिंह को कृषि यंत्र के लिए दो लाख 39 हजार, मुकेश दीक्षित को फार्म मशीनरी आठ लाख, अवनीश सिंह को आठ लाख गुरुपिंदर सिंह, राजेश कुमार, कुलदीप सिंह, राजवीर सिंह को सुपर सीडर के लिए 12 -12 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी  अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह, उपयुक्त उद्योग अनुराग यादव,सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकि उपायुक्त यशोवर्धन सिंह, ब्लाक प्रमुख राजाराम वर्मासहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। आदि मौजूद थे। संचालन  इंदु अजनबी ने किया। उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने आभार जताया। 

Advertisment

ट्रेड शो की खास झलकियां 

- ट्रेड शो में अवश्य आए, स्वदेशी को गर्व से अपनाए, बोले वित्त मंत्री  सुरेश खन्ना

- जनपद में पहली बार आयोजित किय गया स्वदेशी मेला, 18 अक्टूबर तक मिलेंगे उत्पाद 

- आकर्षण का केंद्र बना स्वदेशी समूह, लोगों ने ओडीओपी जरी-जरदोजी स्टॉल पर की खरीददारी

- 1315 स्वयं सहायता समूह को 19 करोड,72 लाख ,50 हजार की मिली धनराशि

- 350 स्वयं सहायता समूह को रिवा

- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक बांटे वित्तमंत्री नेल्विंग फंड के रूप में एक करोड 50 लाख की सहायता

- स्वदेशी वस्तुएं खरीदने पर अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। जिस दिन अमेरिका ने टैरिफ लगाने की प्रधानमंत्री ने जीएसटी कम करके राहत दी

- स्वदेशी मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना, उनकी आमदनी बढ़ाना, और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूती देना।

- उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025  से स्वदेशी उत्पाद और लोकल से वोकल को बढावा देना है। 

- स्वदेशी मेला का भरपूर लाभ उठाएं, बोले जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह 

यह भी पढें 

यूपी ट्रेड शो : सांस्कृतिक प्रस्तुति के बीच एमएलसी ने किया 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का शुभारंभ, डीएम, एसपी, सीडीओ समेत अधिकारी पहुंचे

सम्मान : राष्ट्रीय शतरंज खिलाडी इंशाक काे पांचवे जन्मदिन पर देवरिया में सांसद ने किया सम्मानित, उपहारों की बरसात

कम उम्र में इशांक ने शतरंज में रचा इतिहास, UP के पहले और भारत के दूसरे सबसे छोटे फिडे रेटेड खिलाड़ी बने

DM Shahjahanpur : भैंसी के बने भगीरथ, किसानों के तारणहार, कार्यों में दिखाई दृढता, जनहित को खोले द्वार

IAS अधिकारी ने प्रसव के चौबीस घंटे पूर्व तक निपटाया सरकारी कामकाज, स्वस्थ बच्ची को जन्म देने पर DM, SP ने CDO व उनके IPS पति को दी बधाई

Advertisment
Advertisment