निगोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) Photograph: (निगोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी))
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के निगोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक लैब टेक्नीशियन द्वारा नाबालिग मरीज के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। घटना सोमवार (12 मई, 2025) की है, जब पीड़िता अपने पिता के साथ जांच कराने सीएचसी आई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश जारी है। वहीं, सीएचसी प्रभारी ने भी आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार को अपनी नाबालिग बेटी को जांच के लिए निगोही सीएचसी लेकर आए थे। वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन ने जांच करने के बहाने उनकी बेटी को अकेले एक कमरे में बुलाया। आरोप है कि टेक्नीशियन ने पिता को कमरे से बाहर इंतजार करने को कहा।कुछ देर बाद कमरे के अंदर से बेटी की चीखने की आवाज आई। घबराए हुए पिता तुरंत कमरे की ओर भागे। कमरे में पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बुरी तरह रो रही थी।जब पिता ने बेटी से रोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि लैब टेक्नीशियन ने जांच करने के नाम पर उसके साथ छेड़छाड़ की और गलत हरकतें कीं। बेटी की बात सुनकर पिता आगबबूला हो गए और उन्होंने आरोपी लैब टेक्नीशियन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का-मुक्की कर मौके से फरार हो गया।
इसके बाद पीड़िता के पिता ने तुरंत सीएचसी प्रभारी और निगोही थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने देर रात आरोपी लैब टेक्नीशियन के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली निगोही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लैब टेक्नीशियन की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।दूसरी ओर, सीएचसी प्रभारी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी लैब टेक्नीशियन के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर ने बदायूं को 90 रन से हराया, युवराज-शौर्य की शतकीय साझेदारी ने दिलाई जीत
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी