/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/image-5-2025-07-18-18-21-33.png)
पहचान छिपाकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के मामला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पहचान छिपाकर एक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पीड़िता के बयानों का इंतजार कर रही है। बृहस्पतिवार को भी पीड़िता अपने बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हो सकी जिससे मामले की आगे की कार्रवाई में देरी हो रही है।
यह मामला तब सामने आया जब शनिवार शाम को चौक कोतवाली में युवती ने एक विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराई। अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि लगभग दो साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसका संपर्क शिवा वर्मा नामक एक व्यक्ति से हुआ था। युवती के अनुसार शिवा वर्मा ने तिलक और कलावा बांधकर अपनी हिंदू पहचान को छिपाया और उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए जिनका इस्तेमाल वह बाद में उसे ब्लैकमेल करने के लिए करने लगा।
पीड़िता को आरोपी के असली धर्म का पता तब चला जब 11 जुलाई को उसे आरोपी के मोबाइल फोन में कई अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो भी मिले। इस घटना के बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि मामले में आगे की कार्रवाई पीड़िता के बयानों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा युवती के बयान अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं। बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब पीड़िता के पेश होने का इंतजार कर रही है ताकि उसके बयान दर्ज किए जा सकें और मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके। यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर पहचान छिपाकर की जाने वाली धोखाधड़ी और उसके गंभीर परिणामों को उजागर करती है।
यह भी पढ़ें:
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा