Advertisment

Shahjahanpur News : शादी समारोह से युवक को बुलाकर ले गए, गोली मारकर की हत्या अभिषेक और अमन पुलिस गिरफ़्त मेॅ

शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां निगोही थाना क्षेत्र के जेवा मुकंदपुर गांव में एक युवक की शादी समारोह के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब गांव निवासी उमेश की पुत्री की बरात आई थी

author-image
Narendra Yadav
युवक का फाइल फोटो

युवक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां निगोही थाना क्षेत्र के जेवा मुकंदपुर गांव में एक युवक की शादी समारोह के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब गांव निवासी उमेश की पुत्री की बरात आई थी और पूरे गांव में खुशियों का माहौल था।
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसोरा निकूमपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अमित अपने चाचा सरोज के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। इसी समारोह में हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी अभिषेक और अमन भी अपने मामा उमेश के यहां आए हुए थे।


अमित के चाचा सरोज के मुताबिक, रात करीब 8:45 बजे अभिषेक और अमन ने अमित को किसी बहाने से बुलाया और अपने साथ ले गए। जब काफी देर तक अमित वापस नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद आने लगा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदार चंदन के साथ जब वे चकरोड की तरफ गए, तो वहां अमित का शव सड़क के बीच पड़ा मिला। उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी।
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि दोनों आरोपी हत्या के बाद समारोह में लौट आए और डीजे पर नाचने लगे, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन लोगों की नजरों में आने के बाद उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने सरोज की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। निगोही थाने के एसएसआई रामायण सिंह ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

Advertisment

Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Advertisment
Advertisment