Advertisment

Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाहजहांपुर ने चार विकास खंडों में तदर्थ समितियां गठित कर 15 दिनों में निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
6073127995163395195

Photograph: (वाईबीएन netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाहजहांपुर इकाई ने निष्कासित पदाधिकारियों के स्थान पर चार विकास खंडों जैतीपुर, कटरा खुदागंज, खुटार व जलालाबाद में तदर्थ समितियों का गठन कर आगामी दो सप्ताह में निष्पक्ष निर्वाचन कराने का ऐलान किया है। यह निर्णय संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र की अध्यक्षता में हुई आपात बैठक में लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि सभी समितियां जनपदीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव कराएंगी जिसमें शिक्षकों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

गठित तदर्थ समितियों में नामित संयोजक व सदस्य 

कटरा खुदागंज ब्लॉक: संयोजक संजीव सिंह, सदस्य हरवंश पाठक, कामरान आलम, अनिल कुमार वर्मा, पुष्पलता वर्मा

जैतीपुर ब्लॉक: संयोजक सुनील सिंह, सदस्य शशांक गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार

जलालाबाद ब्लॉक: संयोजक अभिनय मिश्रा, सदस्य राहुल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, ज़ुबैर खां, माधव शुक्ल, अरविंद यादव, सुरभि शर्मा

खुटार ब्लॉक: संयोजक संजय मिश्रा, सदस्य मुकेश कुमार, संदीप प्रजापति, संजीव कुमार गौतम, मंजू जौहर

इन सभी नवगठित तदर्थ समितियों के पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे जिनमें शामिल हैं जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री डॉ. विनय गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संगठन मंत्री प्रदीप सिंह।

इसके अतिरिक्त पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, सिंधौली अध्यक्ष नवेंदु मिश्रा, मिर्जापुर अध्यक्ष विकास मिश्रा, कांट मंत्री उमेश चंद्र सक्सेना, भावलखेड़ा मंत्री अरविंद त्रिपाठी, बंडा अध्यक्ष शिवकिशोर मिश्रा, तिलहर अध्यक्ष आनंद गंगवार, सहित जिले भर से सैकड़ों शिक्षकों ने बैठक में भागीदारी की। संघ ने स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सदस्यता, समर्पण व शिक्षक हित को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा

Shahjahanpur News: शिव कथा के प्रथम दिवस गूंजी शिवमहिमा, दैत्यसुर वध की कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Advertisment

Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं

Shahjahanpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन, आमजन को दी गई पढ़ने की सुविधा

Advertisment
Advertisment