/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/whatsapp-image-2025-07-28-at-2025-07-28-18-50-55.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। लायंस क्लब पर्ल शाहजहांपुर की ओर से तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्लब की सभी महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीज के पारंपरिक उत्सव को और भी रंगीन बनाते हुए सभी महिलाएं हरे रंग के आकर्षक परिधानों में सजी हुई थीं जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/whatsapp-image-2025-07-28-a-2025-07-28-18-51-54.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/whatsapp-image-2025-07-28-at-2025-07-28-18-52-44.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/whatsapp-image-2025-07-28-a-2025-07-28-18-53-29.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/whatsapp-image-2025-07-28-at-2025-07-28-18-57-41.jpeg)
कार्यक्रम में हरप्रीत बाबा, नितांशी गुप्ता, सुनीता चोपड़ा और लवी देवास जैसे प्रतिभागी विभिन्न गेम्स में विजयी रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मनोरंजन से भरपूर इस आयोजन में क्लब की अध्यक्ष लायन कंचन गुप्ता, सचिव लायन रेनू गुप्ता, और कोषाध्यक्ष लायन नीतू अग्रवाल की सक्रिय भूमिका रही जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
कार्यक्रम में शरणजीत कौर, अलका मेहरा और ऋचा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। जबकि नीना मोहन, रेणुका चड्डा, सरिका गुप्ता, शिप्रा अग्रवाल, सुनीता खन्ना और रश्मि विज ने भी पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में लायन मनोज खुराना ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया और माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur Weather: झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत
Shahjahanpur News: ड्रोन की अफवाह पर पुलिस गंभीर, एसपी बोले- बहकावे में आए बिना हमें दें सूचना