/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/1000328717-2025-07-28-18-18-48.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनहित को प्राथमिकता देने की दिशा में एक और पहल करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नवीन पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय का लोकार्पण कराया। इस अवसर को विशेष बनाते हुए फीता काटने का कार्य जनता दर्शन से जुड़े तीन विशिष्ट आमजनों कुसुमा देवी, उषा देवी एवं प्रेमपाल से कराया गया, जिनके वर्षों पुराने मामलों का समाधान स्वयं जिलाधिकारी की ओर से कराया गया था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/shahjahanpur-2025-07-28-18-29-51.jpeg)
डीएम की ज्ञानवर्धन दिशा में नई पहल
जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न कार्यों हेतु आते हैं। उनके लिए प्रतीक्षा के दौरान ज्ञान अर्जन का एक माध्यम अब यह पुस्तकालय होगा। इसमें विभिन्न विषयों की उपयोगी पुस्तकें रखी गई हैं जो आमजन को न केवल पढ़ने की आदत से जोड़ेंगी बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और आत्मबल भी बढ़ाएंगी उन्होंने कहा शिक्षित और जागरूक नागरिक ही परिवार और समाज के विकास की नींव होते हैं। इस प्रयास का उद्देश्य न केवल पढ़ने की सुविधा देना है बल्कि नागरिकों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना भी है। फीता काटने का अवसर पाकर आमंत्रित नागरिक कुसुमा देवी, उषा देवी और प्रेमपाल भावविभोर हो गए। उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की यह मानवीय पहल सराहनीय है।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने पुस्तकालय कक्ष का निरीक्षण किया और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
शाहजहांपुर की खबरों के लिए संपर्क करें- मोबाइल नंबर - 9451959697
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur Weather: झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से मिली राहत
Shahjahanpur News: ड्रोन की अफवाह पर पुलिस गंभीर, एसपी बोले- बहकावे में आए बिना हमें दें सूचना