/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/pm-kisan-yojana-2025-08-01-14-05-33.webp)
Photograph: (शाहजहांपुर नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 2 अगस्त को वाराणसी में आयोजित होने वाले पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त देशभर के किसानों को जारी करेंगे। यह आयोजन प्रातः 11 बजे से शुरू होगा और इसका लाइव प्रसारण जनपद स्तर पर भी कराया जा रहा है शाहजहांपुर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर एवं सभी विकासखंडों के ब्लॉक कार्यालयों में किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने जनपद के समस्त कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री की प्रेरणादायक बातों को सुनें और योजना से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त करें। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की धनराशि तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक करोड़ों किसानों को इस योजना से लाभ मिल चुका है और यह भारत सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: DM ने बदले तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
Shahjahanpur News: सुबह झमाझम बारिश के बाद फिर लौटी उमस, लोग परेशान