Advertisment

Shahjahanpur News: हाईवे पर टहल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। जिसमें व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। गुर्री चौकी के पास हाईवे पर टहल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कमलेश 40 पुत्र रामदास निवासी ग्राम इटारा, थाना पिहानी, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। वह अपने साडू रामलड़े की पुत्री की शादी में शामिल होने शाहजहांपुर आया था। सोमवार रात दावत खाने के बाद वह टहलने के लिए हाईवे की ओर निकल गया। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि हाईवे पर यातायात बहाल करा दिया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें

Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

Advertisment

Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Shahjahanpur News: जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण

Shahjahanpur News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

Advertisment
Advertisment