Advertisment

Shahjahanpur News: एआरपी-केआरपी प्रशिक्षण संपन्न, निपुण भारत मिशन पर हुई चर्चा

शाहजहांपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल में ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं एआरपी व केआरपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में निपुण भारत मिशन गणित शिक्षण विधियां नई एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें और डिजिटल ऐप्स की जानकारी दी गई।

author-image
Ambrish Nayak
6066713646190414508

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ददरौल में बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान तथा नवीन एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं (एआरपी व केआरपी) का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को निपुण भारत मिशन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ. सोनिया गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को प्रतिभागी विद्यालयों में शिक्षकों तक पहुंचाए जिससे बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि नई शैक्षिक रणनीति के अनुसार कार्य करने की जरूरत है।

राज्य परियोजना कार्यालय से पधारी सुश्री मोहिनी ठाकुर ने नवचयनित एआरपी को उनके कार्य, दायित्व एवं जवाबदेही के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत प्रत्येक बच्चे को कक्षा तीन तक बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल में दक्ष बनाना है। इसके लिए ज्ञान समीक्षा ऐप निपुण टीचर ऐप तथा पाठ्यपुस्तक वितरण प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई। एसआरजी डॉ. अरुण गुप्ता ने निपुण भारत मिशन की अकादमिक रणनीति साझा की। अश्वनी कुमार ने गणित विषय की नवीन शिक्षण विधियों पर सत्र लिया वहीं ममता शुक्ला ने भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़ते हुए अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए जिसमें डायट प्रवक्ता बी.एल. मौर्य भी सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर टी.आर. गंगवार, पल्लवी वर्मा, शुभम तिवारी, जितेंद्र गुप्ता, हरिवंश पाठक, उपेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, ओपी राजपूत, नवनीत तिवारी, अनिता यादव, मंजू देवी, स्नेहलता, रजनीश बाजपेई, अतुल शुक्ला, रूपेंद्र जीत सिंह, संजीव कुमार, राममूर्ति, आकाश शंखधर, अवनीश मिश्र आदि एआरपी व केआरपी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

UPPSC RO ARO Exam: शाहजहांपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ-एआरओ परीक्षा संपन्न, 5259 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन

Advertisment

Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी

Shahjahanpur News : कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 35 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-व्यापारी विवाद में जमकर हंगामा, मारपीट के बाद डॉक्टर ने मांगी माफी

Advertisment

Advertisment
Advertisment