/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/pF3ioNSnFpy2leMHGpAF.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।
जनपद में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे-24 पर बड़ा हादसा हो गया। गर्रा पुल के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक सीएनजी से भरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे बरेली की ओर से आ रहा सीएनजी ट्रक थाना आरसी मिशन क्षेत्र की ओर से आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक हाईवे पर ही फंस गए और देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई।
भीषण गर्मी में फंसे रहे यात्री
जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्कूली बसें, निजी वाहन और यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। भीषण गर्मी में छोटे बच्चों और बीमार यात्रियों की हालत बिगड़ती नजर आई।
पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर निकाली स्कूली बसें
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस और स्कूली बसों को प्राथमिकता के आधार पर जाम से निकालने का प्रयास शुरू किया। क्रेन मंगवाकर ट्रकों को सड़क के किनारे हटाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
पांच घंटे तक बाधित रहा यातायात
चौक कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि पुलिस ने दो घंटे में जाम खुलवाने की पूरी कोशिश की। दोपहर एक बजे के आसपास हाईवे पर यातायात सामान्य होना शुरू हुआ। इस दौरान करीब पांच घंटे तक पूरा ट्रैफिक रुका रहा।
सीएनजी सिलेंडर से भरा था ट्रक
घटना में घायल हुआ ट्रक चालक सीएनजी सिलेंडर से भरे वाहन को चला रहा था। गनीमत रही कि सिलेंडर में कोई रिसाव या विस्फोट नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ
Shahjahanpur News: हाईवे पर टहल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान
Shahjahanpur News : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप
Shahjahanpur News: जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण