/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/imgonline-com-ua-twotoone-6b4jgh5dp3h7v-2025-07-20-18-53-02.jpg)
सिंधौली में धर्मांतरण के आरोपों की जांच Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के सिंधौली क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर शुरू हुई पुलिस जांच अब गंभीर मोड़ पर पहुंच चुकी है। शनिवार को पुलिस टीम ने दोबारा क्षेत्र का दौरा किया और मौके से जुड़े नए लोगों से पूछताछ की। पुलिस अब तक 17 से 18 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जबकि संदिग्धों के मोबाइल कॉल डिटेल और बैंक खाते की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है।
यह विवाद बीते रविवार को उस वक्त तूल पकड़ गया जब सिंधौली कस्बे के गुरुद्वारा और पेट्रोल पंप के पास स्थित एक मकान में चल रही ईसाई प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई। हिन्दू संगठनों का आरोप था कि इस सभा की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सभी नामजदों का शांतिभंग में चालान कर दिया था।
थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने जानकारी दी कि कुछ और लोगों से पूछताछ की गई है जो उस दिन घटनास्थल पर मौजूद थे या प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि कॉल डिटेल रिपोर्ट रविवार या सोमवार तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद जांच की दिशा और स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक की प्राथमिक जांच में यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभा में धर्मांतरण की कोशिश हो रही थी या नहीं। केवल प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी, यह भी एक पक्ष है। यही कारण है कि पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
इस प्रकरण को लेकर स्थानीय लोग भी दो मतों में बंटे नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है, जबकि कुछ इसे सुनियोजित धर्मांतरण की साजिश बता रहे हैं। ऐसे में पुलिस पर निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित जांच की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
यह भी पढ़ें:
बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम
पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी