/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/6325403903000167329-2025-07-17-16-50-50.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल के बाद मृतक की पहचान रायबरेली निवासी सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर के रूप में की है। युवक अपनी ससुराल आया हुआ था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जीआरपी इंस्पेक्टर रेहान खान ने बताया कि मृतक का नाम संतोष कुमार (36) पुत्र भारत प्रसाद निवासी मझगवां करन थाना डलमऊ जनपद रायबरेली है। वह सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर तैनात था। जानकारी के MUTABIK संतोष की पत्नी बेसिक शिक्षा विभाग महोली में अध्यापिका हैं और शाहजहांपुर के जलालनगर स्थित एमनजई मोहल्ले में उनकी ससुराल है। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही ससुराल आए थे। गुरुवार सुबह वह अचानक घर से निकले और कुछ ही देर बाद रेलवे ट्रैक पर उनका क्षत-विक्षत शव मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित