Advertisment

Shahjahanpur News: कांट बस स्टेशन का होगा कायाकल्प, 2.87 करोड़ की मिली मंजूरी

कांट बस स्टेशन का 2.87 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा। वर्षों से उपेक्षित स्टेशन में अब शेड, पेयजल, विश्रामालय और जल निकासी जैसी सुविधाएं विकसित होंगी। विधायक के प्रयास से बजट स्वीकृत हुआ, जल्द कार्य शुरू होगा।

author-image
Harsh Yadav
कांट बस स्टैंड

कांट बस स्टैंड Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । लिपुलेख-भिंड हाईवे के किनारे स्थित कांट रोडवेज बस स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक अरविंद कुमार सिंह के प्रयासों से शासन से बस स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 2.87 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। अब यह स्टेशन यात्री सुविधाओं से युक्त एक नए रूप में नजर आएगा।

BUS
कांट बस स्टैंड  Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कांट बस स्टेशन वर्षों पुराना है और लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है। वर्तमान में वहां न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था है न बैठने के लिए पर्याप्त शेड और न ही यात्रियों के विश्राम की कोई सुविधा मौजूद है। इसके अलावा स्टेशन का परिसर काफी नीचा है, जिससे बारिश के दौरान पानी भर जाता है और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव के कारण लंबे समय से बसों का आवागमन भी स्टेशन के अंदर नहीं हो पा रहा था।

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विधायक अरविंद कुमार सिंह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर बस स्टेशन की बदहाल स्थिति की जानकारी दी थी और पत्र सौंपा था। विधायक के अनुरोध पर गंभीरता से विचार करते हुए परिवहन मंत्री ने परियोजना को मंजूरी दी और 2.87 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई।

Advertisment
FSSRET
कांट बस स्टैंड  Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अब सीएंडडीएस (Construction and Design Services) की देखरेख में बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। परियोजना के अंतर्गत बस स्टेशन में नए शेड, पेयजल व्यवस्था, विश्रामालय, जल निकासी और यात्री प्रतीक्षालय जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को एक अत्याधुनिक और सुविधा सम्पन्न बस स्टेशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

न्याय: सैनिक व उनके परिवारीजनों की मदद को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ, जिला जज बोले घर बैठे भी विधिक सहायता की सुविधा

Advertisment

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

यह भी पढ़ें:

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

न्याय: सैनिक व उनके परिवारीजनों की मदद को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ, जिला जज बोले घर बैठे भी विधिक सहायता की सुविधा

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

Advertisment
Advertisment