/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/6071217245817783226-1-2025-07-28-16-55-36.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 कैंट में आयोजित राज्य स्तरीय स्काउट शिविर पूरे गौरव, अनुशासन और निर्धारित प्रारूप के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ मण्डल के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में लखनऊ संभाग के 48 विद्यालयों से लगभग 280 स्काउट्स, 48 अनुरक्षक और 6 स्काउट्स पदाधिकारी शामिल हुए। शिविर के अंतिम दिन प्रातःकालीन सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और बौद्ध धर्मों के शांति मंत्र, कल्याण कथन व प्रार्थनाएं प्रस्तुत की गईं। इसके पश्चात स्काउट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कैंप फायर बना आकर्षण का केंद्र
समापन की पूर्वसंध्या पर आयोजित कैंप फायर में स्काउट्स द्वारा गीत, नाटक, प्रहसन, देशभक्ति गीत, मिमिक्री और हास्य कविताएं प्रस्तुत की गईं। छात्रों ने शिविर स्थल पर स्वयं अपने टेंट लगाए और स्काउटिंग से जुड़े प्रदर्शन और व्यावहारिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक सेवा का संदेश स्पष्ट झलका। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल जगवीर सिंह जागलान, नामित अध्यक्ष (वि.एम.सी.) ने स्काउट्स का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्काउट्स के अनुभव भी सुने और उनकी नेतृत्व क्षमता और सेवाभाव की सराहना की।
नेतृत्व और सेवा का प्रतीक: स्काउटिंग
विद्यालय के प्राचार्य एम.के. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है और उन्हें देश व समाज सेवा के लिए तैयार करता है। उन्होंने आयोजन में सहभागिता निभाने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समन्वयक दिनेश सिंह ने बताया कि सभी स्काउट पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
शिक्षकों और स्टाफ का सराहनीय योगदान
शिविर की सफलता में शशि बाला शर्मा, गणेश दीन पाल, संकोष कुमार सरल, संदीप शर्मा, पी के मिश्रा, शीतला प्रसाद, शोभारानी शर्मा और सुनीता देवी का उल्लेखनीय योगदान रहा। साज-सज्जा, स्वागत और व्यवस्था में मनु शर्मा, रंजीता सोनकर, ए.के.एस. राठौर, के.डी. शुक्ला, नितिन कुमार और अरुण कुमार लाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपप्राचार्य राकेश कुमार ने सभी आगंतुकों, सहयोगियों और स्काउट्स के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन
Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी