/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/6071217245817783240-2025-07-28-17-38-24.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत तो दी लेकिन इसके साथ ही शहर में जलभराव की बड़ी समस्या सामने आ गई। तेज बारिश के चलते शहर की सड़कें तालाब बन गईं और नालियों की निकासी न होने से कई मोहल्लों और बाजारों में पानी भर गया। शहर में करीब एक घंटे तक जोरदार वर्षा हुई। शाम चार बजे शुरू हुई बारिश पांच बजे तक लगातार तेज़ी से होती रही जिसके बाद रिमझिम बूंदाबांदी ने मौसम को खुशनुमा तो बना दिया, लेकिन प्रशासन की लापरवाही भी उजागर कर दी।
सड़कों पर पानी, यातायात ठप
बारिश के बाद शहर के मुख्य तिराहा, बुध बाजार, जिला अस्पताल चौराहा, रोडवेज वर्कशॉप, चौक और कटरा इलाकों में एक से दो फीट तक पानी भर गया। जलभराव के चलते बाइक, स्कूटर और साइकिल सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह वाहन बंद हो गए और लोग उन्हें घसीटते नजर आए।
घरों और दुकानों में घुसा गंदा पानी
जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण कई मोहल्लों में बारिश का गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस गया। दुकानदारों को अपने सामान को बचाने में मशक्कत करनी पड़ी जबकि कई व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालों की सफाई समय से न होने के कारण जलभराव की यह स्थिति बनी है। जिला अस्पताल और रोडवेज वर्कशॉप जैसे सार्वजनिक स्थानों तक में पानी भर गया जिससे वहां कामकाज प्रभावित हुआ। बसों की आवाजाही में बाधा आई और मरीजों व तीमारदारों को अस्पताल आने-जाने में कठिनाई हुई। हालांकि तापमान में गिरावट आई और उमस से राहत मिली, लेकिन सुविधाओं के अभाव और जलभराव की परेशानी ने राहत को भी आफत में बदल दिया।
contact for any news #9451959697
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन
Shahjahanpur News: प्रोफ़ेसर उमा कांजीलाल बनी इग्नू की पहली महिला कुलपति, शाहजहांपुर केंद्र ने जताई खुशी