/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/manager-suresh-kumar-showing-2025-07-18-10-38-01.jpg)
मौजमपुर गांव में इंस्टाकार्ट गोदाम में चोरी के बाद टूटा शटर दिखाते प्रबंधक सुरेश कुमार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहर के नेशनल हाईवे के समीप चौक कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर में स्थित फ्लिपकार्ट से संबद्ध इंस्टाकार्ट के गोदाम में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। शातिर चोरों ने गोदाम का शटर काटकर अंदर घुसते हुए 1.34 लाख रुपये नकद और सीसीटीवी की DVR चोरी कर ली। DVR चोरी होने से आरोपियों की पहचान में भी मुश्किलें आ रही हैं।
गोदाम प्रबंधक सुरेश कुमार जो हमीरपुर जनपद के निवासी हैं ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे गोदाम को बंद किया गया था। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे जब स्टाफ पहुंचा तो देखा कि भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। जांच के दौरान पता चला कि चोर गोदाम के दाहिनी ओर लगे शटर को काटकर भीतर घुसे थे। चोरों ने अंदर घुसने के बाद दराज से लॉकर्स की चाभी निकाली और उसमें रखी 1.34 लाख रुपये की नकदी ले उड़े। इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की DVR भी अपने साथ ले गए, जिससे फुटेज देखने की संभावना खत्म हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) पंकज पंत और चौक कोतवाली प्रभारी अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने गोदाम के आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस ने गोदाम संचालकों को सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
यह भी पढ़ें:
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा