Advertisment

Shahjahanpur News: महानगर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू

शाहजहांपुर के नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर दी है । शहर के प्रमुख बाजारों को चिन्हित किया गया है। जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

author-image
Harsh Yadav
अतिक्रमण

अतिक्रमण Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता महानगर की बदहाल सड़कों और अतिक्रमण से पटे बाजारों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की फटकार का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज कर दी है। अचानक सक्रिय हुए अधिकारियों की हलचल से दुकानदारों में खलबली मच गई है। दरअसल, बीते दिनों एक सार्वजनिक मंच से वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि “शहर की हालत बदसूरत होती जा रही है। हर तरफ गंदगी और जाम का बोलबाला है। अगर अब भी सुधार नहीं हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जाए। मंत्री की इस सख्ती के बाद नगर निगम और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, शहर के चौक, सदर बाजार, घंटाघर और कटरा सहित प्रमुख बाजारों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अधिकारियों ने दुकानदारों को भी चेतावनी दे दी है कि स्वेच्छा से सामान हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन सख्त, किसी भी हाल में हटेगा अतिक्रमण नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि शहर को सुचारु और स्वच्छ बनाने के लिए यह कदम जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी की रोजी-रोटी छीनी नहीं जाएगी, लेकिन शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अब देखना यह होगा कि मंत्री की फटकार से जागा यह अभियान कितनी दूर तक जाता है और क्या सच में शहर को अतिक्रमण से मुक्ति दिला पाएगा या फिर कुछ दिन बाद यह भी कागज़ों में सिमट कर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: रिश्तेदारी में रह रही किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज

यंग भारत सम्मानः स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती बोले- भारतीय संस्कृति ने हमेशा पर्यावरण का पोषण किया

Advertisment

यंग भारत सम्मानः आशीष भारद्वाज को ट्री-मैन, डॉ. संगीता मोहन को पर्यावरण प्रहरी और डॉ. विकास खुराना को मिला पृथ्वी मित्र सम्मान

यंग भारत न्यूज और कृभको का सम्मान समारोहः स्वामी चिन्मयानंद, पूर्व आईएएस राजीव कुमार सिंह को पर्यावरण भूषण, डॉ. विजय पाठक को भागीरथ सम्मान

Advertisment
Advertisment