/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/lathi-dande-2025-07-31-18-10-06.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला नगर मिलकिया में बुधवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े में लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों, कुल्हाड़ी और फावड़े का इस्तेमाल हुआ। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें तीन को जिला अस्पताल शाहजहांपुर और दो को बदायूं रेफर किया गया है।
घटना के अनुसार, आशीष कुमार अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था, तभी उसका चचेरा भाई सुनील यादव और उसके पक्ष के लोग वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इस झगड़े में आराम सिंह, मुनेश कुमार और आशीष कुमार घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से सुशील कुमार यादव उर्फ पिंकू यादव, सुनील कुमार और अनिल यादव घायल हुए हैं। बताया गया है कि शनिवार और शुक्रवार को राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा स्थल का निरीक्षण कर नापजोख की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और जमीन की सीमाएं तय कर दी गई थीं। इसके बावजूद विवाद उग्र हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार, किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, जमीन पर जबरन कब्जा और हमले का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। थाना कलान प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में उमस के साथ हल्की बारिश, दोपहर तक बढ़ेगी नमी
शाहजहांपुर में वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही का तबादला