Advertisment

Shahjahanpur News: आईटीआई में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कम विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश के दूसरे चरण की शुरुआत में छात्रों की भागीदारी कम रही। रोजा, जलालाबाद व पुवायां आईटीआई में कई सीटें रिक्त रहीं। छात्रों का रुझान पॉलीटेक्निक की ओर अधिक होने से आईटीआई में प्रवेश कम हो रहे हैं।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर आईटीआई कॉलेज

शाहजहांपुर आईटीआई कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब दूसरे चरण की प्रक्रिया रविवार से शुरू की गई। अवकाश के बावजूद प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर रोजा, जलालाबाद और पुवायां स्थित आईटीआई संस्थानों को खोला गया, लेकिन विद्यार्थियों में उत्साह की कमी देखने को मिली।

रोजा स्थित राजकीय आईटीआई में कुल 473 सीटों के सापेक्ष 448 सीटें आवंटित की गई थीं। लेकिन पहले दिन केवल 236 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया, जिससे करीब 212 सीटें अब भी रिक्त रह गई हैं। जलालाबाद आईटीआई में 445 सीटों में से 214 और पुवायां आईटीआई में 317 सीटों में से केवल 165 छात्रों ने ही प्रवेश लिया।

सीटों के बड़े पैमाने पर रिक्त रहने के चलते राज्य सरकार द्वारा दूसरा चक्र आयोजित किया गया है। इसी के तहत रविवार को कॉलेज खोले गए और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, ताकि इच्छुक छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकें। लेकिन अपेक्षा के विपरीत कम उपस्थिति देखने को मिली।

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थियों ने एक साथ आईटीआई और राजकीय पॉलीटेक्निक दोनों संस्थानों के लिए आवेदन किया था। अब चूंकि पॉलीटेक्निक की तीसरे चक्र की काउंसलिंग चल रही है, इसलिए छात्र पॉलीटेक्निक को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं।

Advertisment

राजकीय आईटीआई, रोजा की प्रधानाचार्य सोनिया माथुर ने बताया कि छात्रों की कम उपस्थिति का मुख्य कारण पॉलीटेक्निक में प्रवेश की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही कुछ छात्र निजी प्रशिक्षण संस्थानों या अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की ओर भी झुकाव दिखा रहे हैं।

संस्थान प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों में दाखिलों की संख्या बढ़ेगी, ताकि शेष सीटें भरी जा सकें।

यह भी पढ़ें:

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Advertisment

बिना डिग्री डॉक्टर कर रहा था अल्ट्रासाउंड, टीम पहुंची तो हुआ फरार! एडीएम ने सेंटर किया सील

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी

Advertisment
Advertisment
Advertisment