/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/1002466937-2025-07-03-09-28-04.jpg)
गंगा में जलस्तर बढने से किसान चिंतित। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ की आशंका गहराने लगी है।
गुरुवार सुबह 8 बजे की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर हरदुआगंज बैराज पर 142.95 मीटर दर्ज किया गया, जो बीते 24 घंटे में 0.85 मीटर की बढ़त के साथ खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं रामगंगा नदी का जलस्तर शारदा नगर पर 158.22 मीटर रहा, जिसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई। गर्रा नदी का स्तर अजीमनगर पर 143.20 मीटर रिकॉर्ड किया गया है। जल स्तर की रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,16,512 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसमें से 6,336 क्यूसेक पानी का बहाव वर्तमान में दर्ज है। प्रशासन के मुताबिक रामगंगा नदी के जरिए 25,000 क्यूसेक पानी जनपद में प्रवेश कर रहा है और 50,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी 8 जुलाई को शाहजहांपुर पहुंच सकता है। यह पानी जिले के निचले इलाकों को प्रभावित कर सकता है और इसका असर शाहजहांपुर शहर पर लगभग 75 घंटे बाद देखने को मिल सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है। निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और आपदा प्रबंधन टीमें भी सक्रिय हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे जाने से बचने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है। जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है ।आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Shahjahanpur News: हादसों के बाद जागा प्रशासन, जलालाबाद सड़क पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य
शाहजहांपुर में स्कूली वाहनों पर एक्शन, 10 वाहन सीज, परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान शुरू
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
शाहजहांपुर को मिलीं 5 नई रोडवेज बसें, ग्रामीण रूटों पर जल्द शुरू होगा संचालन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)