Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज : तिलहर बाईपास चौराहे पर दो पक्षों में विवाद , समझौते के बाद फिर बढ़ा मामला

शाहजहांपुर के तिलहर नगर में रविवार को बाईपास चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ । जो थाने तक पहुंचा । प्रारंभिक समझौते के बाद देर शाम दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी । घटना का विडिओ वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।

author-image
Harsh Yadav
कोतवाली के तिलहर

कोतवाली के तिलहर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर के तिलहर नगर में रविवार को बाईपास चौराहे पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। मामला थाने तक पहुंचा, जहां शुरुआत में दोनों पक्षों ने समझौता लिख दिया। हालांकि, देर शाम दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मामले को फिर से तूल दे दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News: साधन सहकारी समिति के सचिव की संदिग्ध मौत, खाद माफिया समेत 20 पर मुकदमा दर्ज


जानकारी के अनुसार, बाईपास चौराहे पर एक मकान के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि मकान मालिक द्वारा ई-रिक्शा चालक से सख्ती से पेश आने पर, एक शराब कारोबारी दोपहर करीब ढाई बजे मकान स्वामी के घर जाकर इस मामले में हस्तक्षेप करने पहुंचा। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur: विद्यालय प्रबंधक ने रास्ते में रोककर खींची शिक्षिका की तस्वीर, फिर क्या हुआ जानिए

Advertisment


आरोप है कि इस दौरान शराब कारोबारी के गाड़ी चालक के साथ मारपीट की गई। हाथापाई में शराब कारोबारी की गाड़ी से देशी शराब के पव्वे पेटी से गिर गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक कांस्टेबल ने गाड़ी में चालक को बैठाकर कोतवाली ले गया।
मकान स्वामी और शराब कारोबारी, दोनों पक्षों के समर्थन में कोतवाली में भारी भीड़ जमा हो गई। कोतवाली में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर एक समझौता पत्र लिखा।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : आरटीई के चौथे चरण की lottery में 459 बच्चों का चयन, 18 आवेदन निरस्त


लेकिन, यह समझौता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। देर शाम, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Shahjahanpur News : BHU में जातिगत भेदभाव का आरोप, पंचशील सोशल वेल्फेयर सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस घटना को सार्वजनिक कर दिया है, जिससे पुलिस पर मामले की निष्पक्ष जांच करने का दबाव बढ़ गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वास्तव में घटना कैसे शुरू हुई और मारपीट में कौन दोषी था। दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला, 1.24 लाख का बिल हुआ 1257 रुपये

Advertisment
Advertisment