Advertisment

Shahjahanpur News: स्कूल शिफ्टिंग के विरोध में जुटे ग्रामीण, चौपाल लगाकर जताई चिंता

शाहजहांपुर में पुवायां ब्लॉक के हरना नगला गांव में स्कूल शिफ्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने चौपाल लगाई। छोटे बच्चों को दूर भेजने पर जताई चिंता। महिलाओं , बच्चों ने अपने विचार रखे और सरकार से निर्णय पर पुनर्विचार मांग की।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के पुवायां ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरना नगला के छोटा नगला गांव में मंगलवार को स्कूल शिफ्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने चौपाल लगाई। बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चों के अभिभावक भी इस चौपाल में शामिल हुए। ग्रामीणों ने सरकार द्वारा पास के प्राथमिक विद्यालय को अन्य गांव के स्कूल में मर्ज करने के फैसले को अनुचित बताते हुए चिंता जताई।

Advertisment
शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

ग्रामीणों ने कहा कि छोटे बच्चों को दूर स्कूल भेजना कई तरह से जोखिम भरा है। रास्ते में आए दिन सांड और आवारा जानवरों का खतरा बना रहता है, जिससे बच्चों पर हमला होने की आशंका रहती है। इसके अलावा आज के समय में ट्रैफिक और आपराधिक घटनाएं भी पहले की तुलना में अधिक हैं, जो अभिभावकों के मन में भय उत्पन्न करती हैं।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

महिलाओं ने कहा कि पहले भी स्कूल दूर हुआ करते थे लेकिन तब रास्ते सुरक्षित थे। ना इतने वाहन चलते थे, ना ही आवारा पशुओं की भरमार थी। लेकिन आज के माहौल में बच्चों को दूर भेजना अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गांववालों ने एक सुर में कहा कि सरकार को स्कूल मर्जर के निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए और कम से कम कक्षा 5 तक की पढ़ाई बच्चों को गांव में ही सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों ने यह भी तय किया कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि गांव आएगा, वे इस मुद्दे को प्रमुखता से उनके सामने उठाएंगे। साथ ही ग्राम प्रधान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस निर्णय को रद्द करने की मांग करेंगे।

Advertisment

चौपाल में सरला, प्रभा देवी, नीलू, सावित्री, मोहनलाल, द्वारिका प्रसाद, नवनीत, सतेंद्र कुमार, अनिल कुमार, प्रभु दयाल, सोनपाल, रीना देवी, तृप्ति देवी, हरिओम, लीला धर, राज कुमार, लालाराम, महेंद्र, नेवाराम, दिनेश, नन्ही देवी, सुनीता, रामलल्ली, सुशीला, सर्वेश, विमला देवी, शांति देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया कार्यक्रम में ADM अरविंद कुमार ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, यातायात प्रभारी संग किया पौधारोपण

Advertisment

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Shahjahanpur News: ससुराल आए जेई ने ट्रेन के आगे कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment
Advertisment