/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/whatsapp-image-2025-07-28-16-14-35.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति लंबे समय से एक गंभीर समस्या रही है। किसानों को सिंचाई के समय पर्याप्त बिजली नहीं मिलती तो आम ग्रामीणों को भी रोस्टर के अनुसार बिजली पाने में दिक्कतें आती हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने बड़ी पहल करते हुए ग्रामीण बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। 35 करोड़ रुपये की लागत से 27 नए बिजली फीडर बनाए जाएंगे। यह कार्य केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के फेस-2 के अंतर्गत किया जा रहा है। परियोजना के पूरा होने के बाद ग्रामीणों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी जिससे खेती-किसानी और घरेलू जीवन दोनों में सुधार आएगा।
आरडीएसएस योजना के तहत होगा कार्य, 35 करोड़ की लागत
इस परियोजना को केंद्र सरकार की Revamped Distribution Sector Scheme (RDSS) के फेज-2 के तहत अमल में लाया जा रहा है। जिले में 27 नए बिजली फीडर बनाए जाएंगे जिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस कार्य को कैपिटल कंपनी की ओर से पूरा किया जाएगा जिसे तकनीकी निरीक्षण व कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फीडर सेग्रीगेशन का कार्य शुरू, सर्वे हुआ पूर्ण
अधिकारियों ने जानकारी दी कि फीडर सेग्रीगेशन यानी अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे कृषि व घरेलू उपयोग के लिए बिजली की सप्लाई अलग हो सकेगी। अब तक सभी गांवों का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और अगले सप्ताह से लाइन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, किसानों के लिए राहत
फीडर निर्माण के बाद ग्रामीणों को रोस्टर के अनुसार पर्याप्त और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। खासतौर पर किसानों को सिंचाई के लिए अलग और निर्बाध कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे उन्हें फसल उत्पादन में आसानी हो सकेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश, होगी सख्त निगरानी
एसई जागेश कुमार ने बताया कि फीडर निर्माण को लेकर कैपिटल कंपनी के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक की गई है। उन्हें स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशासन की मंशा है कि यह कार्य शीघ्र और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाए।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर... प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 16 बीघा सरकारी जमीन