/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/6291949977529863055-2025-07-06-19-37-23.jpg)
बाल क्रीड़ांगन का शुभारंभ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम छीतेपुर स्थित जयप्रभा कुटीर में रविवार को बच्चों के लिए विन्या बाल क्रीड़ांगन का शुभारंभ हुआ। यह खेल मैदान विनोबा सेवा आश्रम द्वारा राज्यपाल महोदया की घोषणा के अनुरूप पंचसेवा योजना के अंतर्गत तैयार कराया गया है। इसका उद्देश्य बच्चों को खेल-कूद से जोड़ते हुए उनके शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास को गति देना है।
कार्यक्रम की शुरुआत विनोबा विचार प्रवाह के संस्थापक रमेश भइया और आश्रम की संरक्षक विमला बहन की उपस्थिति में हुई। रमेश भइया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को विनोबा भावे जी की 'गीता स्वाध्याय' पुस्तक भेंट की। इसके बाद मेहमानों को आश्रम में संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कंप्यूटर केंद्र, दिव्यांगजन सेवा केंद्र और आरोग्य केंद्र का भ्रमण कराया गया। मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने जीवन में एक लक्ष्य तय करने और ईमानदारी से प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने आश्रम की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण युवाओं के लिए उपयोगी बताया। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार पांडेय जो राष्ट्रीय युवा योजना ट्रस्ट से जुड़े हैं ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस की प्रेरणादायक कहानी सुनाकर निडरता और आत्मविश्वास की सीख दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/6291949977529863054-2025-07-06-19-37-56.jpg)
शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ के डीन डॉ. अवनीश चंद्र मिश्रा ने बच्चों को खेल, संस्कार और शिक्षा के संतुलन की महत्ता बताई। हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय राय, जो कार्यक्रम के अध्यक्ष थे, ने भी बच्चों को ओजपूर्ण विचारों से प्रेरित किया।
इस अवसर पर आश्रम की संरक्षक विमला बहन ने जयप्रभा कुटीर की स्थापना की पृष्ठभूमि और उद्देश्यों को साझा किया।
समाजसेवी मुकेश परिहार, मुनीश परिहार, अमित श्रीवास्तव और अरुण चौहान ने आश्रम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया और एक पोस्टर का विमोचन हुआ। इस मौके पर क्रांति बहन, वी जे डी अग्निहोत्री, अशोक सिंह, के पी सिंह, डॉ. संजीव सक्सेना, प्रियांशु, ध्रुव कुमार, रघुवीर, रामकुमार गुप्ता, उत्पल सिंह, नन्हें लाल शिशुपाल, अमन, आस्था सहित कई गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मुदित कुमार ने किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सबसे पहले स्वागत विजेंद्र अवस्थी (प्रबंधक) द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें:-
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश