Advertisment

Shahjahanpur News: जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार

उत्तर प्रदेश में अब बिजली चोरी और लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल लगेगी। ये केबल नि:शुल्क होगी। योजना के तहत राज्य में 3.09 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से 39.62 लाख इंस्टॉल हो चुके हैं।

author-image
Harsh Yadav
6305498649433588990

अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर में योजना में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। अब उन क्षेत्रों में ही प्राथमिकता के आधार पर आर्मर्ड केबल लगाए जाएंगे। जहां बिजली की चोरी सबसे अधिक हो रही है। जिन घनी आबादी वाले मोहल्लों, कस्बों और गांव में अधिक लाइन लॉस हो रहा है वहां स्मार्ट मीटर के साथ-साथ सुरक्षा के लिए आर्मर्ड केबल भी लगाई जाएगी। 

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे क्षेत्र जहां ज्यादा लाइन हानियां हैं, बिजली चोरी की सर्वाधिक आशंका है। ऐसे सभी क्षेत्रों में अब स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में आर्मर्ड केबल लगाने से बचा जाए जहां बिजली चोरी की आशंका कम है। क्योंकि इसे लगाने में खर्च ज्यादा आता है।

शाहजहांपुर के अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने कहा कि EDD-2nd में अब तक करीब 24 हजार एवं पूरे जिले में 31 हजार स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं। अब जहां ज्यादा बिजली चोरी हो रही है वहां पर स्मार्ट मीटर के साथ 100% आर्मर्ड केबल लगाई जाएगी। बाकी जो पॉश इलाके हैं या फिर जहां लाइन लॉस कम है, वहां पर एसडीओ, एक्सईएन के ग्राउंड सर्वे के बाद स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इन स्थानों पर आर्मर्ड केबल अनिवार्य नहीं होगा। ये निर्देश यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने दिए हैं। आर्मर्ड केबल पूरी तरह से नि:शुल्क है, इसके लिए किसी भी तरह की राशि न दें। 

अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने बताया कि अगर इसके लिए आपसे कोई पैसे की मांग करता है तो इसकी शिकायत हमारे हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कर सकते हैं। उपभोक्ता किसी भी तरह की भ्रांतियां न पालें, क्योंकि इससे आप अपनी दैनिक खपत, मासिक खपत और वार्षिक खपत की निगरानी कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर में बिजली बिल की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं होती है। इसमें हर 30 दिन में बिल बनता है। इसके बाद उपभोक्ता के पास बिल का मैसेज जाएगा और वो एक क्लिक के माध्यम से अपना बिल आसानी से जमा कर सकते हैं। 

Advertisment

उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना RDSS (रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) से 3 करोड़ 9 लाख 78 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। जिसमें से 39 लाख 62 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर अब तक लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Advertisment

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advertisment
Advertisment