/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/allegations-of-dowry-harassment-and-murder-2025-08-02-11-59-12.png)
दहेज प्रताड़ना व हत्या का आरोप Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के संडा खास गांव में गुरुवार रात 24 वर्षीय महिला शारदा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शारदा के पिता श्रीकृष्ण, जो पीलीभीत जिले के बरखेड़ा निवासी हैं ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी 26 मई 2022 को हरीशचंद्र नामक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज से असंतुष्ट था और अक्सर बुलेट बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर शारदा को प्रताड़ित किया जाता था।
श्रीकृष्ण ने यह भी बताया कि 13 जून को एक निजी अस्पताल में शारदा ने ऑपरेशन के जरिए बेटे को जन्म दिया था। उस समय मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद गुरुवार रात को अचानक शारदा की संदिग्ध मौत हो गई। पिता का आरोप है कि शारदा की हत्या की गई है। वहीं पति हरीशचंद्र ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि शारदा को एक गंभीर बीमारी थी। गुरुवार रात करीब 11:15 बजे उसे खून की उल्टी हुई जिसके बाद वे उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही निगोही थाना प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला अब हत्या और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों की जांच की दिशा में बढ़ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही मृत्यु के सही कारण की पुष्टि कर पाएगी।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक