/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/iJw3LI3Gm1uyo3nngzWd.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मंत्री जी ने जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास, निर्माण एवं लाभार्थीपरक योजनाओं की विभागवार प्रगति की गहन समीक्षा की। जल जीवन मिशन में कार्यों की धीमी गति व गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए जल निगम के अधिशासी अभियंता को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, पेयजल पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत के आदेश भी दिए।
निराश्रित गोवंश संरक्षण पर चर्चा के दौरान बताया गया कि जनपद में 132 गौशालाएं संचालित हैं तथा आठ वृहद गौशालाओं का निर्माण प्रगति पर है। मंत्री जी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत प्रदत्त गोवंश की जांच व संबंधित दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग की समीक्षा में 1403 तालाबों के आवंटन की जानकारी दी गई तथा शेष के आवंटन हेतु कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था के संदर्भ में फरार अपराधियों और लंबित विवेचनाओं पर पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए, साथ ही अवैध कच्ची शराब पर सख्त कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया।
गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने बिना बाधा विद्युत आपूर्ति, जर्जर तारों व पोलों की समय रहते मरम्मत और प्रतिस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मंत्री जी ने शासन की मंशा के अनुरूप अपराध पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने और सभी निर्माण कार्यों को पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने औद्योगिक निवेश की प्रगति पर संतोष जताते हुए बताया कि अब तक जनपद में 258 एमओयू साइन हो चुके हैं।
अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे
बैठक में जिला महापौर अर्चना वर्मा, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डी.पी.एस. राठौर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।