/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/65-year-old-woman-missing-2025-11-19-12-43-18.jpeg)
शाहजहांपुर में एक बुजुर्ग महिला अचानक घर से लापता हो गईं। महिला को काफी समय तक बेटे और बहू ने ढूंढा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। सोमवार शाम एक हृदयविदारक पल तब देखने को मिला, जब पुलिस द्वारा बरामद की गई बुजुर्ग महिला को देखते ही उनका बेटा फूट-फूटकर रो पड़ा। करीब 65 वर्षीय यह महिला अचानक घर से लापता हो गई थीं। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो आखिरकार पुलिस की शरण में पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज तीन घंटे में महिला को ढूंढ निकाला और परिवार को सुरक्षित सौंप दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/65-year-old-woman-missing-2025-11-19-12-45-54.jpeg)
घर से अचानक गायब हुईं बुजुर्ग महिला
चौक कोतवाली क्षेत्र की आनंदपुरम कॉलोनी निवासी लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोमवार की शाम घर से अचानक कहीं चली गईं। शाम ढलने तक जब वह वापस नहीं लौटीं, तो बेटे और बहू की बेचैनी बढ़ गई। उन्होंने आसपास के मोहल्लों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली।
बढ़ती चिंता के बीच पूरी रात परिजन परेशा न रहे। आखिरकार मंगलवार दोपहर करीब चार बजे बेटे और बहू ने कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार को घटना की जानकारी दी और मां को ढूंढने की गुहार लगाई।
पुलिस ने तुरंत दर्ज की गुमशुदगी, टीम भेजी तलाश में
थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बिना देर किए परिजनों से बुजुर्ग महिला की तस्वीर ली और तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके बाद तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई और विभिन्न इलाकों में तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने कॉलोनी, चौराहों, बाजारों और मुख्य मार्गों पर खोजबीन तेज कर दी।
गौशाला के पास मिलीं बुजुर्ग महिला
तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला गौशाला के पास अकेली बैठी है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तस्वीर दिखाने पर पुष्टि हुई कि वही लापता महिला हैं। पुलिस उन्हें समझाकर अपने साथ कोतवाली ले आई।
कोतवाली में मां को देखकर रो पड़ा बेटा
जब पुलिस ने परिवार को सूचना दी, तो बेटा और बहू तुरंत कोतवाली पहुंचे। मां को सुरक्षित देखकर बेटा फूट-फूटकर रो पड़ा। बहू भी अपने आंसू नहीं रोक सकी। यह भावुक दृश्य देखकर मौजूद पुलिसकर्मियों की भी आंखें नम हो गईं। परिजनों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि समय पर पुलिस ने मदद न की होती तो वे नहीं जानते कि मां का क्या होता।
इंस्पेक्टर बोले—कुछ ही देर में कर दी बरामद
थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि, “गुमशुदगी दर्ज करने के तुरंत बाद तलाश शुरू की गई। करीब तीन घंटे में महिला को गौशाला क्षेत्र से बरामद कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पड़ें
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस: समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण में पुरुषों की अहम भूमिका, शाहजहांपुर अग्रणी भूमिका में
महिला उद्यमिता दिवस पर विशेष: शाहजहांपुर की 18 हजार ‘लखपति दीदियों’ ने बदला ग्रामीण अर्थव्यवस्था का चेहरा, बनी नारी सशक्तिकरण की पहचान
तरंग कार्यक्रम में चमके शाहजहांपुर के बच्चे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)