/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/dVGES6HJaBXQk24yxa2T.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत शाहजहांपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कोर्ट ने गोली चलाकर एक युवक को घायल करने वाले चार आरोपियों को पांच साल की सजा और 80 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
यह मामला साल 2021 का है जब थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मतानी में एक युवक पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। इस मामले में करन, अभिषेक, जीतू और मुन्ना लाल उर्फ गेटी को आरोपी बनाया गया था। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत बरेली जोन के अफसरों और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के नेतृत्व में पुलिस ने तेजी से जांच कर कोर्ट में मजबूत साक्ष्य पेश किए। मॉनीटरिंग सैल, कोतवाली पुलिस और अभियोजन विभाग के अच्छे तालमेल की वजह से यह सफलता मिली।
कोर्ट ने धारा 147, 148, 149, और 307 के तहत चारों आरोपियों को दोषी मानते हुए पांच साल की जेल और हर एक पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। शाहजहांपुर पुलिस की इस कामयाबी से यह साफ हो गया है कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने में अब देर नहीं की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें;
GST and e-way bill को लेकर व्यापारियों ने उठाए सवाल, अफसरों ने दिए जवाब
Shahjahanpur News: शिक्षा और कानून साथ-साथ, बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने पढ़ाया अधिकार का पाठ
जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक
Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ