/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/TYmny8FM1QQma9YwGnSm.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जीएसटी व ई-वे बिल को लेकर व्यापारियों ने उठाए सवाल अफसरों ने दिए संतोषजनक जवाब उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में शहर के प्रमुख व्यापारियों ने मंगलवार को जीएसटी कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों को हो रही समस्याओं पर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान ई-वे बिल, जीएसटी इनवॉइस व समाधान योजना को लेकर व्यापारियों ने अनेक सवाल रखे।
जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गोदाम से दुकान तक माल लाने पर भी ई-वे बिल की आवश्यकता बताई जा रही है, जबकि व्यापारी इसे लेकर असमंजस में हैं। महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने स्पष्ट किया कि लोकल ट्रांसपोर्टेशन में कितने किलोमीटर तक ई-वे बिल की जरूरत नहीं होती, यह जानना जरूरी है। साथ ही उन्होंने समाधान योजना में बिना टैक्स वाले सामान के टर्नओवर को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा।
जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने पूछा कि यदि माल की कीमत पचास हजार रुपये से कम हो, तो क्या केवल जीएसटी बिल पर्याप्त है या ई-वे बिल भी अनिवार्य है। तेल एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील गोयल ने सचल दल द्वारा पेपर पूरे होने के बावजूद गाड़ियों को रोककर ई-इनवॉइस मांगने पर नाराजगी जताई और इस पर स्पष्ट दिशा-निर्देश की मांग की।
महामंत्री अमित गर्ग ने देहात से आने वाले फुटकर व्यापारियों की समस्या उठाते हुए कहा कि जब दो-तीन व्यापारी एक साथ गाड़ी में माल लाते हैं तो उस स्थिति में ई-वे बिल की प्रक्रिया क्या होगी यह स्पष्ट किया जाए। व्यापारियों की इन सभी जिज्ञासाओं का समाधान डिप्टी कमिश्नर परवेश तोमर व असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत सिंह ने विस्तार से किया, जिससे उपस्थित व्यापारी पूरी तरह संतुष्ट नजर आए।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, सुशील गोयल, अमित गर्ग, आशीष गुप्ता, रामजी गुप्ता, संजीव गुप्ता, आशीष गर्ग आदि मौजूद रहे। वहीं अधिकारी पक्ष से डिप्टी कमिश्नर परवेश तोमर के साथ श्यामा कांत यादव, अरविंद कुमार, प्रशांत सिंह व कपिल कुमार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें;
Shahjahanpur News: शिक्षा और कानून साथ-साथ, बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने पढ़ाया अधिकार का पाठ
Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ
जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक