Advertisment

शाहजहांपुर जेल में देव दीपावली पर दमकी भक्ति की ज्योत, इतराई राष्ट्रभक्ति गूंजे वाहे गुरु व सतनाम के बोल

जिला कारागार में देव दीपावली व गुरु नानक जयंती पर गुरवाणी सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान जब दीप जेल तो परिसर दमक उठा। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वालीबाल प्रतियोगिता में बिस्मिल टीम विजयी रही। अधीक्षक जेपी तिवारी ने ग्रंथियों समेत सभी को सम्मानित किया।

author-image
Narendra Yadav
जिला कारागार में वालीबाल का शुभारंभ करते अधीक्षक जेपी तिवारी

जिला कारागार में वालीबाल का शुभारंभ करते अधीक्षक जेपी तिवारी Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः जिला कारागार में बुधवार का दिन भक्ति, उल्लास और प्रेरणा से सराबोर रहा। देव दीपावली और गुरु नानक जयंती के अवसर पर यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कारागार अधीक्षक जेपी तिवारी के निर्देशन में गुरुद्वारा कुटिया साहिब से आए ग्रंथियों ने गुरवाणी का सत्संग कराया और सभी को गुरु परंपरा तथा मानव सेवा के संदेश से अवगत कराया।

दीपों से चमका कारागार परिसर

जिला कारागार में दीप प्रज्ज्वलित करते अधीक्षक जेपी तिवारी
जिला कारागार में दीप प्रज्ज्वलित करते अधीक्षक जेपी तिवारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

देव दीपावली के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जिससे जेल परिसर का वातावरण पावन और आलोकित हो उठा। कैदियों व अधिकारियों ने मिलकर दीप सजाए, जिससे पूरा परिसर शांत, सौम्य और श्रद्धा में डूबा हुआ प्रतीत हुआ। यह दृश्य किसी आध्यात्मिक उत्सव से कम नहीं था।

पुरानी परंपरा को दिया नया विस्तार

पूर्व कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल यादव ने जो पंरपरा शुरू की थी, उसे नवागत अधीक्षक जेपी तिवारी  ने अधिक विस्तार देना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक वातावरण से मन में शांति आती है और जीवन में सुधार की राह खुलती है। गुरुद्वारा कुटिया साहिब से आए ग्रंथी से सत्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। 

Advertisment

वॉलीबॉल मैच में दिखी खेल भावना, ग्रंथी सम्मानित 

जिला कारागार में ग्रंथी को सम्मानित करते अधीक्षक जेपी तिवारी
जिला कारागार में ग्रंथी को सम्मानित करते अधीक्षक जेपी तिवारी Photograph: (वाईबीएन)

आध्यात्मिक कार्यक्रम के साथ ही कारागार में बंदियों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुकाबला ‘बिस्मिल टीम’ और ‘अशफाकउल्ला टीम’ के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में बिस्मिल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अधीक्षक जेपी तिवारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। साथ ही गुरवाणी पाठ कराने वाले ग्रंथियों और पुजारी को भी सम्मानित किया गया।

इन अधिकारियों का रहा मुख्य सहयोग 

कार्यक्रम में जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर सुभाष चंद्र यादव, राघवेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार पांडे, पूनम तिवारी सहित अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर एसपी की नई पहल, यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर सुरक्षित यातायात को किया प्रोत्साहित

शाहजहांपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर ढाईघाट में आस्था का सैलाब, तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

शाहजहांपुर जिले की संपत्ति कीमतों में बदलाव की तैयारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जनता से राय मांगी

Advertisment

मोबाइल ने छीनी मासूम जिंदगी — शाहजहांपुर में पिता बना बेटी का कातिल, समाज को सोचने पर मजबूर करती ‘ऑनर किलिंग’

बंदरों का आतंक बना मौत का सबब, शाहजहांपुर में मासूम कार्तिक की मौत, उठे सवाल आखिर कब सुधरेगा सिस्टम?

Advertisment
Advertisment