/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/mission-shakti-2025-10-13-13-34-30.jpeg)
शाहजहांपुर: मिशन शक्ति 5 के तहत एक दिन की सीएमओ बनी टियारा अरोरा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क : में मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत बेटियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को बालिका टियारा अरोरा को एक दिन का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बनाया गया। टियारा अरोरा ने सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन और सहयोग से पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जानकारी ली और विभागीय गतिविधियों का निरीक्षण किया।
चेक किये रजिस्टर
एक दिन की सीएमओ बनी टियारा ने स्वास्थ्य कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने उन्हें बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना मुख्य उद्देश्य है।
टियारा ने कहा कि यह उनके लिए बेहद गर्व का क्षण है कि उन्हें इतने महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर समाजसेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करना चाहेंगी।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। मिशन शक्ति के इस अनोखे आयोजन ने बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा दी। शाहजहांपुर प्रशासन ने इस पहल को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
यह भी पढ़ें
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही
मिशन शक्ति 5.0 : नवरात्रि पर कन्या पूजन से दिया बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश