/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/aaj-ka-mosam-2025-11-01-10-59-12.jpeg)
शाहजहांपुर मौसम अपडेट: सुबह धुंधलका, दिन में निकलेगी धूप, बढ़ेगी ठंड का एहसास Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क : मौसम का मिजाज उतार चढाव वाला हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बनी रहेगी। रात में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है, जिस कारण लोगों को गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। वहीं दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है।
शाहजहांपुर जनपद के साथ आसपा के जिलों में सुबह के समय धुंध के समय धुंध, दिन में धूप और शाम को फिर ठंडक का अहसास। मौसम विशेषज्ञों ने किसानों और आम जन से सुबह के समय सावधानी बरतने की अपील की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/aaj-ka-mausam-2025-11-01-11-02-19.jpeg)
रातें होगी अपेक्षाकृत गर्म
अक्टूबर-2025 के दौरान प्रदेश में 28.2 मिमी के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 131% अधिक कुल समेकित वर्षा 65.2 मिमी रही। इस दौरान सोनभद्र में सर्वाधिक 211.6 मिमी. वर्षा हुई जबकि वाराणसी 210.3 मिमी. के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इस अवधि के दौरान प्रदेश में औसत मासिक न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से 1-2°C अधिक रहा। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3°C कम रहा।
यह भी पढ़ें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us