Advertisment

मौसम: दिन में निकलेगी धूप, रात में ठंड का एहसास

शाहजहांपुर तथा आसपास के जिलों में सुबह के समय मौसम धुंध से ढका रहेगा। हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं चलने से सुबह का मौसम ठंडा महसूस होगा। हालांकि दोपहर में मौसम साफ होने के साथ धूप निकलने की संभावना है।

author-image
maharaj singh
शाहजहांपुर मौसम अपडेट: सुबह धुंधलका, दिन में निकलेगी धूप, बढ़ेगी ठंड का एहसास

शाहजहांपुर मौसम अपडेट: सुबह धुंधलका, दिन में निकलेगी धूप, बढ़ेगी ठंड का एहसास Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क : मौसम का मिजाज उतार चढाव वाला हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड बनी रहेगी। रात में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है, जिस कारण लोगों को गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। वहीं दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। 

शाहजहांपुर जनपद के साथ आसपा के जिलों में सुबह के समय धुंध के समय धुंध, दिन में धूप और शाम को फिर ठंडक का अहसास। मौसम विशेषज्ञों ने किसानों और आम जन से सुबह के समय सावधानी बरतने की अपील की है।

शाहजहांपुर मौसम अपडेट: सुबह धुंधलका, दिन में निकलेगी धूप, बढ़ेगी ठंड का एहसास
शाहजहांपुर मौसम अपडेट: सुबह धुंधलका, दिन में निकलेगी धूप, बढ़ेगी ठंड का एहसास Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रातें होगी अपेक्षाकृत गर्म 

अक्टूबर-2025 के दौरान प्रदेश में 28.2 मिमी के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 131% अधिक कुल समेकित वर्षा 65.2 मिमी रही। इस दौरान सोनभद्र में सर्वाधिक 211.6 मिमी. वर्षा हुई जबकि वाराणसी 210.3 मिमी. के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इस अवधि के दौरान प्रदेश में औसत मासिक न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से 1-2°C अधिक रहा। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1-3°C कम रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर को मिलेगा अपना पहला वाटर पार्क, राईखेडा क्षेत्र के भूमि चयनित, विकास प्राधिकरण ने मांगी आपत्तियां

शाहजहांपुर में पाक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला : पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को फांसी, दूसरी से दुष्कर्म प्रयास में भी दोषी

श्रद्धा, सेवा और सफलता की मिसाल — शाहजहांपुर के उद्यमी अशोक अग्रवाल परिवार की प्रेरक गाथा, जानिए क्यों बने खास

Advertisment

प्रतिभाः कला से पत्थरों में प्राण फूंक देश की पहचान बनी शाहजहांपुर की सोमना, तमिलनाडु, उडीसा, दिल्ली समेत विविध प्रांतों से मिल रहा मान

Advertisment
Advertisment