/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/entrepreneur-ashok-agarwal-2025-10-31-09-55-40.jpeg)
शाहजहांपुर में बनवाए गए खाटू श्याम मंदिर भावमग्न उद्यमी अशोक अग्रवाल दायीं ओर उनकी पत्नी साधना अग्रवाल Photograph: (नरेंद्र यादव)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन समाज के लिए कुछ अलग करने वाले ही वास्तव में खास बनते हैं। शाहजहांपुर के प्रख्यात उद्यमी अशोक अग्रवाल ऐसी ही शख्सियत हैं जिन्होंने व्यापार के साथ-साथ आस्था और सेवा को भी जीवन का आधार बनाया। उनके बेटे शिवम अग्रवाल व अल्पित अग्रवाल भी उनके संस्कार व दिखाए गए मार्ग पर चलकर अनूठी पहचान बनाने में सफल है। श्रद्धा भक्ति व मानवसेवा की भावना के साथ एक बेटा उनके कारोबार को बरेली में संभाल रहा तो दूसरा शाहजहांपुर। खुद शाहजहांपुर के तीन कंपनियों की देखरेख के साथ लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों की व्यवस्था देखते हैं, लेकिन सभी मूल आधार है खाटू श्याम बाबा की भक्ति और मानवता की सेवा।
खाटू श्याम मंदिर निर्माण से मिली अनूठी पहचान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/khatu-shyam-mandir-shahjahanpur-2025-10-31-10-08-53.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-baba-2025-10-30-21-07-29.jpeg)
शाहजहांपुर में शाह कालोनी निवासी अशोक अग्रवाल का पैतृक कारोबार पेट्रोल पंप का था। लेकिन अशोक अग्रवाल ने थोडा अलग हटकर सोचा। उन्होंने कचहरी के पास में ही दोपहिया वाहनों में की प्रतिष्ठित कंपनी बजाज की डीलरशिप ली। सफलता व अनुभव के बाद चारपहिया वाहनों की कंपनी हुंडई तथा भारी वाहनों में टाटा मोटर्स की डीलरशिप लेकर अनूठी पहचान बना ली, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली बरेली मोड़ स्थित साउथ सिटी में बने भव्य खाटू श्याम मंदिर से, जिसका निर्माण उन्होंने अपने निजी प्रयासों से कराया।आज यह मंदिर न केवल शाहजहांपुर बल्कि आसपास के जनपदों के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है। यहां नियमित रूप से भंडारे आयोजित होते हैं और श्याम भक्ति का अद्भुत वातावरण लोगों को खींच लाता है। सामाजिक कार्यों में भी अग्रवाल परिवार की सक्रिय भूमिका रहती है, जिससे उन्होंने यह साबित कर दिया कि सफलता का असली अर्थ समाज को कुछ लौटाने में है।
श्रद्धा भक्ति व कर्म साधना का अनूठा संगम...
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/reverence-devotion-2025-10-31-10-37-24.jpeg)
अशोक अग्रवाल ने न केवल व्यापारिक जगत में अपनी साख बनाई, बल्कि आध्यात्मिकता और समाजसेवा के क्षेत्र में भी ऐसी मिसाल पेश की, जिसे देखकर हर कोई प्रेरित हो उठता है। उन्होंने एकेसी कंपनी बनाकर प्रतिष्ठित आटोमोबाइल कंपनियों की डीलरशिप ली। करीब 23 वर्ष पूर्व, अशोक अग्रवाल ने अपनी पत्नी साधना अग्रवाल, पुत्र शिवम अग्रवाल व अल्पित अग्रवाल के साथ श्रद्धा भक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की स्थापना की। इस ट्रस्ट ने आगे चलकर शाहजहांपुर के बरेली मोड़, साउथ सिटी में एक भव्य खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कराया, जो आज लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू धाम की तर्ज पर बना यह मंदिर वास्तुकला और श्रद्धा, दोनों का अनुपम संगम है।
सेवा ही सच्ची संपत्ति — परिवार का जीवनमंत्र
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/reverence-devotion-2025-10-31-10-52-05.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-22-54.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/reverence-devotion-2025-10-31-10-57-22.jpeg)
अशोक अग्रवाल का मानना है — धन का सबसे सुंदर उपयोग तभी है, जब उसका कुछ हिस्सा समाज और धर्म के लिए समर्पित किया जाए।” इसी सोच के साथ पूरा परिवार हर धार्मिक आयोजन में सक्रिय रहता है। जयपुर के संजय पारीक, कुमार नरेंद्र, नंद गोपाल नंदू जैसे प्रसिद्ध भजन गायक यहां आकर भक्ति रस की वर्षा कर चुके हैं।
व्यवसाय में ईमानदारी, सफलता में विनम्रता
आध्यात्मिकता के साथ-साथ व्यापारिक जगत में भी अग्रवाल परिवार ने शाहजहांपुर का मान बढ़ाया है।
एक पेट्रोल पंप से शुरू हुआ यह सफर आज बजाज, हुंडई, टाटा जैसी बड़ी कंपनियों से होता हुआ कई जिलों में पहचान बन गया। ईमानदारी और सेवा भावना के चलते इनकी गिनती जिले के अग्रणी व्यावसायिक समूहों में होती है। युवा उद्यमी इन्हें प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
समाजसेवा के लिए श्रद्धा का विस्तार, रिश्तों को जोड रहा मंदिर
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/reverence-devotion-2025-10-31-10-59-06.jpeg)
यह परिवार धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ गरीबों की सहायता, भंडारे, शिक्षा व चिकित्सा सेवा जैसे कार्यों में भी अग्रणी है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर समेत सांसद अरुण सागर, विधायक अरविंद सिंह, हरिप्रकाश वर्मा, वीर विक्रम सिंह, सलोना कुशवाहा आदि समेत कई अन्य मंत्री व विधायक भी यहां आ चुके है। खास बात यह है कि बेटियों के विवाह के लिए यहां एक स्थल नियत किया गया है, जहां बैठकर वर तथा वधु पक्ष के लोग बैठकर रिश्ते तय करने की रस्म निभाते हैं। इससे उनका होटल आदि का भारी भरकम खर्च भी बच जाता है।
जीवन का संदेश — सफलता और भक्ति साथ-साथ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/reverence-devotion-2025-10-31-11-00-11.jpeg)
वास्तव में, अशोक अग्रवाल और उनका परिवार इस बात का प्रमाण है कि भक्ति और व्यवसाय दोनों एक साथ चल सकते हैं। उनका जीवन सिखाता है कि जब श्रद्धा, परिश्रम और सेवा मिलते हैं, तो जीवन न केवल सफल होता है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा भी बन जाता है। इसी धारणा व भावना को चरितार्थ कर रहे उनके बेटे शिवम अग्रवाल व अल्पित अग्रवाल। संस्कार, सेवा व खाटू श्याम बाबा के प्रति समर्पण के कारण अब यह परिवार जनपद की अनूठी पहचान व गौरव बन गया है। युवा पीढी उन्हें आदर्श भी मान रही है।
यह भी पढें
शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती
Moradabad: लाइनपार में रामलीला मैदान में खाटू श्याम बाबा का लगा दरबार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us