/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/mausam-2025-10-23-08-30-11.jpg)
आज के मौसम में धीरे-धीरे हवा और सुबह और शाम हल्की हल्की ठंड देखने को मिलेगी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। दीपावली के बाद अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव महसूस किया जा रहा है। दिन में जहां हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है, वहीं सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ने लगी है। तापमान में गिरावट का असर साफ दिखाई देने लगा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
मौसम में बदलाव, हल्की सुबह और शाम ठंडी होगी
सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता कुछ देर के लिए कम हो जाती है। खेतों की ओर जाने वाले किसानों और स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंडी हवाओं का एहसास होने लगा है। शहरवासियों ने अब हल्के गरम कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। वहीं बाजारों में ऊनी वस्त्रों की बिक्री भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
हल्की हवा का असर देखने को मिलेगा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा और नवंबर के पहले सप्ताह से सर्दी पूरी तरह दस्तक दे सकती है। हालांकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
शहर के लोगों के लिए यह मौसम राहत भरा है—न अधिक गर्मी और न ही ज्यादा ठंड। लोग शाम के समय परिवार के साथ घूमने-फिरने का आनंद ले रहे हैं। कुल मिलाकर दीपोत्सव के बाद शाहजहांपुर का मौसम सुहावना और मनमोहक हो गया है, जो आने वाले दिनों में और भी ठंडा होने के संकेत दे रहा है
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती
बालीबुड के हास्य शहंशाह राजपाल यादव ने शाहजहांपुर जेल में बिखेरा हंसी का जादू
सैफई में शाहजहांपुर की सियासत पर मंथन, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की शहर में बढी सक्रियता
शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us