Advertisment

बालीबुड के हास्य शहंशाह राजपाल यादव ने शाहजहांपुर जेल में बिखेरा हंसी का जादू

बालीबुड के हास्य शहंशाह राजपाल यादव बुधवार को जेल में बंदियों के बीच पहुंचे। यहां दीपावली के उपलक्ष्य में संवाद और संवेदनाओं से ओतप्रोत आयोजन में बंदियों काे कला प्रतिभा से जमकर गुदगुदाया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी कार्मिकों को पुरस्कृत भी किया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर जिला कारागार में कला प्रतिभा से बंदियों को गुदगुदाते हास्य शहंशाह राजपाल यादव

शाहजहांपुर जिला कारागार में कला प्रतिभा से बंदियों को गुदगुदाते हास्य शहंशाह राजपाल यादव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जिला कारागार का वातावरण सोमवार को उस समय उल्लास और हंसी से गूंज उठा, जब बॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बंदियों के बीच पहुंचकर उन्हें गुदगुदाया और जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने का संदेश दिया। अभिनेता की सहजता और आत्मीयता ने सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान राजपाल यादव ने अलग-अलग समूहों में बैठे बंदियों से मुलाकात की, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और कई बार मंच छोड़कर उनके बीच जाकर बातें भी कीं। उन्होंने अपने हास्य अंदाज़ से सबको हंसी से लोटपोट कर दिया, वहीं गंभीर क्षणों में जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि “हर कठिनाई एक अवसर है, बस उसे पहचानने की जरूरत होती है।”

देसी अंदाज में दिल जोड लिया नाता 

जिला कारागार में बंदियों को तनाव व अवसाद से बचाव को हंसी के टिप्स देते फिल्म अभिनेता राजपाल यादव
जिला कारागार में बंदियों को तनाव व अवसाद से बचाव को हंसी के टिप्स देते फिल्म अभिनेता राजपाल यादव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिला कारागार में आयोजित दीपोत्सव में शामिल डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर व अन्य
जिला कारागार में आयोजित दीपोत्सव में शामिल डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर व अन्य Photograph: (वाईबीएन)
Advertisment

राजपाल यादव वाकई गजब के कलाकार हैं। जिला कारागार में उन्होंने कभी मंच पर ठुमके लगाकर माहौल में रंग भरा तो तो कभी भावनात्मक संवादों से सबको सोचने पर विवश कर दिया। जेल परिसर में हुए इस कार्यक्रम में हर ओर उत्साह और सकारात्मकता का माहौल रहा। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर शामिल रहे। 

सम्मान समारोह में भावनात्मक क्षण

कार्यक्रम के दौरान राजपाल यादव ने कारागार के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कवि डॉ. इन्दु अजनबी ने फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव और वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उनके संचालन ने कार्यक्रम को सजीवता और संवेदनशीलता से भर दिया। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। 

यह लोग बने कार्यक्रम के साक्षी

इस अवसर पर इंद्रपाल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैया, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विनीत मिश्रा, ओंकार मनीषी, राजू बग्गा, शाहनबाज खान, रजनी गुप्ता, पूनम मेहरोत्रा, शालू यादव, डा. पुनीत मनीषी, विनायक अग्रवाल, राजेश शुक्ला, सौमित्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सुरेंद्र सेठ, कारापाल कृष्ण मुरारी गुप्ता, उप कारापाल सुभाष चंद्र यादव व राघवेन्द्र सिंह वर्मा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रेरणादायक आयोजन बंदियों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

Advertisment


जेल परिसर से बाहर निकलते समय राजपाल यादव ने मुस्कराते हुए कहा — “हंसी सबसे बड़ी दवा है, और आज मुझे भी इस जेल में बहुत सुकून मिला।”

यह भी पढें

आवास विकास कॉलोनी में बह उठी भक्ति की भागीरथी, श्रद्धालुओं ने लगाए गोते, राधाकृष्ण के स्वरूपों संग खेली फूलों की होली

विश्व का सबसे बड़ा फेस्टिवल 'Bharat Rang Mahotsav' 28 से, राजपाल यादव होंगे रंगदूत

Advertisment

सैफई में शाहजहांपुर की सियासत पर मंथन, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की शहर में बढी सक्रियता

शाहजहांपुर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दी सलामी

शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

Advertisment
Advertisment