Advertisment

बिना बताए छुट्टी ली तो कटेगा वेतन, बच्चों को याद होंगे प्रधानमंत्री तक के नाम! जानिए, शिक्षा समीक्षा बैठक में क्या बोले डीएम

शाहजहांपुर में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों की अवस्थापना और छात्र प्रगति पर विशेष बल दिया गया।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता विद्यालयों की अवस्थापना, शिक्षक उपस्थिति और छात्रों की सीखने की प्रगति पर गहन मंथन किया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षा 5 तक के सभी बच्चे 10 तक के पहाड़े, समय देखना,हिंदी-अंग्रेजी में दिन व महीनों के नाम राष्ट्रगान और 1 से 100 तक की गिनती कंठस्थ कर लें। इसके लिए निर्देश जारी करने को कहा गया। बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षा मित्रों पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि जो शिक्षक बिना अनुमति अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके पांच दिन का वेतन काटा जाएगा। वहीं महीने में तीन बार बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

निपुण भारत टेस्ट होगा नियमित

शिक्षा की प्रगति आंकने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक माह कम से कम दो बार निपुण भारत' टेस्ट आयोजित किया जाए। यदि कोई बच्चा लगातार तीन टेस्ट में सी या डी ग्रेड लाता है तो संबंधित शिक्षक की जवाबदेही तय की जाएगी।

विद्यालयों की अवस्थापना होगी मजबूत, लगेंगे फूलों के पौधे

जिलाधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि विद्यालयों तक जाने वाले मार्गों की स्थिति का सर्वे कर रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। कीचड़युक्त या क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाएं विद्यालयों के वातावरण को शिक्षोन्मुख और आकर्षक बनाने के लिए प्रत्येक स्कूल के मुख्य द्वार पर कम से कम 10-10 फूलों के पौधे लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए।

Advertisment

जलालाबाद ब्लॉक में एस्ट्रो लैब और सभी ब्लॉकों में वीआर सेट की व्यवस्था के निर्देश भी जारी हुए। गणितीय दक्षता हेतु अबेकस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा गया अमान्य विद्यालयों पर कार्रवाई जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 67 अमान्य विद्यालय बंद कर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इस कार्यवाही को और प्रभावी तरीके से जारी रखने के निर्देश दिए।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, बीएसए दिव्या गुप्ता सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व समन्वयक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से शिक्षा की दिशा में पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की।

यह भी पढ़ें:

महिलाओं के अधिकारों पर न्यायालय में जागरूकता शिविर, पाॅश एक्ट की दी जानकारी

Advertisment

अब अपने ही कॉलेज में देंगे परीक्षा, संस्कृत महाविद्यालय में 25 जुलाई से होंगे सेमेस्टर एग्जाम

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

Advertisment
Advertisment