/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-08-27-20-15-52.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को कैंप सभागार में बैठक कर साफ कहा कि जनपद में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय किसी भी कीमत पर संचालित नहीं होने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे स्कूल पाए गए तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय होगी।
एक सप्ताह में ध्वस्तीकरण और नीलामी की कार्रवाई हो पूरी: डीएम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बैठक में जानकारी दी कि अब तक 67 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी कर बंद कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहते हुए लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। बैठक में जर्जर भवनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक सप्ताह में ध्वस्तीकरण और नीलामी की कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया। उन्होंने बच्चों के आधार कार्ड लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से निस्तारित करने और आपार आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।
126 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन एक माह के भीतर होगी शिफ्ट
बिजली विभाग को आदेश दिया गया कि जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां तत्काल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही 126 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइनों को एक माह के भीतर शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निपुण परीक्षा को व्यवस्थित और सुचारु रूप से संपन्न कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट
सरकारी योजनाएं से जागरूक हुए छात्र-छात्राएं, मिशन शक्ति से 25 हजार तक की बेटियों को मिलेगी धनराशि