/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/6073127995163395418-2025-07-29-15-34-16.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 का सीधा प्रसारण मंगलवार को पीएम. श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में सफलतापूर्वक किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत हो रहे नवाचारों एवं क्रियान्वयन कार्यों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना रहा। विद्यालय परिसर में छात्राओं को यह ऐतिहासिक प्रसारण दिखाया गया। जिससे उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना डिजिटल शिक्षा कौशल विकास और नवाचार आधारित अधिगम से जुड़ने का अवसर मिला। प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता के नेतृत्व में प्रसारण के सभी चरण सुव्यवस्थित ढंग से पूरे हुए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/6073127995163395412-2025-07-29-15-34-56.jpg)
इस अवसर पर शिक्षिकाएं नेहा मिश्रा, प्रियंका गुप्ता एवं प्रीती छाबड़ा ने तकनीकी सहयोग, संयोजन एवं अनुशासन व्यवस्था को सशक्त ढंग से संभाला जिसकी सभी ने सराहना की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/6073127995163395413-2025-07-29-15-35-59.jpg)
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भारत के शैक्षिक परिदृश्य में आ रहे सकारात्मक बदलावों को समझा और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तनों से प्रेरणा ली। प्रसारण के पश्चात छात्राओं ने अपने विचार साझा किए और कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद रहा। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस प्रकार की पहलें छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की नीतियों से जोड़ने और उन्हें भविष्य की शिक्षा प्रणाली के अनुरूप तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं
Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव
Shahjahanpur News: शराब के ठेके पर तमंचा लहराकर मांगा था पौवा, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार